"अश्विन के खिलाफ चेस के एक और गेम के लिए उत्साहित हैं मार्नस लैबुशेन", टेस्ट सीरीज से पहले दी बड़ी प्रतिक्रिया 

अश्विन और मार्नस लाबुशेन - (इमेज - क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया)
अश्विन और मार्नस लैबुशेन- (इमेज - क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया)

भारत और ऑस्ट्रेलिया (INDvsAUS) के बीच चार मैचों की एक शानदार टेस्ट सीरीज होने वाली है। इस सीरीज की शुरुआत 9 फरवरी से होगी, और इसकी मेजबानी भारत करेगा। इन दो टीमों का जब मैच होगा तो दोनों टीम के कई खिलाड़ियों के बीच भी दिलचस्प स्पर्धा देखने को मिलेगी। ऐसा ही मुकाबला भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) और ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज मार्नस लैबुशेन (Marnus Labuschagne) के बीच होने वाला है।

ऑस्ट्रेलिया और भारत दोनों दुनिया की टॉप 2 टेस्ट टीम हैं। ऐसे में इन दोनों के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज काफी धमाकेदार होने की उम्मीद है और इसका इंतजार सिर्फ इन दोनों देशों के लोग ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के फैन्स कर रहे हैं।

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में अश्विन नंबर 4 गेंदबाज हैं, वहीं लैबुशेन नंबर 1 बल्लेबाज हैं। ऐसे में इन दोनों के बीच मुकाबला काफी शानदार होने की उम्मीद है और इसके लिए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उत्साहित है।

मार्नस लैबुशेन ने कहा कि वो अपने नए टेस्ट करियर में अब तक के सबसे बड़े चैलेंज के लिए तैयार हैं, जो कि भारतीय उपमहाद्वीप में भारत के टॉप ऑफ स्पिनर को खेलना है और उसके लिए उन्होंने अपनी तकनीक में भी बदलाव किया है।

मार्नस लैबुशेन ने बताया अपना प्लान

अश्विन बनाम लैबुशेन-स्टीव स्मिथ की बैटल नहीं नहीं है। दो साल पहले भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे में हुए टेस्ट मैचों में भी इन खिलाड़ियों के बीच में कड़ी टक्कर हुई थी। अश्विन ने लैबुशेन को एडिलेड और मेलबर्न में दो बार आउट किया था और उसके बाद लैबुशेनने सिडनी में 91 और 73 रनों की पारियां खेली थी।

दाएं हाथ के बल्लेबाज ने बताया कि पिछली टेस्ट सीरीज के बाद से मैंने सोचना शुरू कर दिया था और अपने गेम में थोड़ा बदलाव किया क्योंकि मैंने अश्विन के बारे में सुना कि वो मुझे किस तरह से गेंदबाजी करते हैं। मैं उनकी (अश्विन की) सोच के हिसाब से अपने गेम में सुधार कर रहा हूं, तो यह निश्चित तौर पर एक शानदार चेस का गेम होने वाला है। अब मुझसे इस सीरीज का इंतजार नहीं किया जा रहा है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment