Marnus Labuschagne gest warning for landing in Danger Area while bowling: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का पहला मैच पर्थ में खेला जा रहा है, जिसके दूसरे दिन पहले दो सत्र का खेल भारत के नाम रहा। टीम इंडिया ने शनिवार को ऑस्ट्रेलिया को पहले 104 के स्कोर पर समेटकर 46 रन की बढ़त हासिल की और फिर दूसरी पारी में चाय के समय तक बिना किसी नुकसान के 84 रन बनाकर अपनी बढ़त 130 रन की कर ली है। आज के खेल में ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख गेंदबाज विकेट झटकने के लिए अभी तक तरसते नजर आए और इसी वजह से चाय से पहले दूसरा आखिरी ओवर डालने मार्नस लाबुशेन आए, जो आमतौर पर स्पिन गेंदबाजी करते हैं।
हालांकि, इस बार लाबुशेन ने अपना नया अंदाज दिखाया और वह मध्यम गति से गेंदबाजी करते नजर आए। इस दौरान उनसे एक गलती बार-बार हो रही थी, जिसको लेकर अंपायर ने उन्हें चेतावनी भी दे दी।
पिच के खतरनाक क्षेत्र में बार-बार आने के कारण मिली चेतावनी
दरअसल, चाय से पहले भारतीय पारी का 25वां ओवर मार्नस लाबुशेन डालने आए। इस दौरान वह काफी अच्छी गति से गेंदबाजी कर रहे थे। इंटरनेशनल क्रिकेट में लाबुशेन अभी तक स्पिनर के रूप में ही नजर आए लेकिन पर्थ में उनका मध्यम गति वाले गेंदबाज का अवतार देखने को मिला। इस दौरान लाबुशेन अपनी गेंदबाजी के दौरान बार-बार पिच के खतरनाक क्षेत्र में लैंड करते नजर आए। अंपायर ने एक-दो बार नजरअंदाज किया लेकिन फिर उन्हें चेतावनी दे दी।
बता दें कि पिच पर उस क्षेत्र में दौड़ने के लिए अंपायर साफ मना करते हैं, जो बल्लेबाजों का एरिया होता है। इसके कुछ नियम भी हैं। अगर गेंदबाज बार-बार ऐसा करता है तो अंपायर पहले दो वार्निंग देता है और फिर भी अगर गलती में सुधार नहीं होता तो तीसरी बार कप्तान से उस गेंदबाज को हटाने की मांग कर सकता है या फिर गेंदबाज को पूरी पारी के लिए गेंदबाजी से सस्पेंड कर सकता है।
ऐसे में मार्नस लाबुशेन पर भी अब खतरा मंडरा रहा है। उन्होंने अभी तक पारी में एक ही ओवर की गेंदबाजी की है लेकिन अगर बाद में आते हैं और फिर वही गलती दोहराते हैं तो फिर अब उन्हें सस्पेंड किया जा सकता है।