Australia vs India Perth test day 2 second session report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में चल रहे पहले टेस्ट में भारत की स्थिति काफी मजबूत हो चुकी है। भारत ने दूसरे दिन चायकाल होने तक मैच में 130 रनों की बढ़त ले ली है। दूसरी पारी खेलते हुए भारत ने मजबूत शुरुआत की है और बिना कोई विकेट गंवाए 84 रन बना लिए हैं। केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल की सलामी जोड़ी ने दूसरी पारी में पहले संभलकर खेला और फिर कमजोर गेंदों का जमकर फायदा उठाया। दोनों ही बल्लेबाज अपने अर्धशतक के करीब हैं।
केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने कराई सतर्क शुरुआत
राहुल और जायसवाल ने सतर्क शुरुआत करते हुए पहले 10 ओवरों में केवल 27 रन ही बनाए थे। पहली पारी में खाता नहीं खोल सके जायसवाल ने अधिक संभलकर खेला। 11वें ओवर में पैट कमिंस की गेंद पर राहुल के बल्ले का किनारा लगा था, लेकिन गेंद दूसरी स्लिप के एकदम आगे गिर गई। हालांकि, इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के लिए विकेट के मौके भी नहीं बन सके।
अच्छे से सेट होने के बाद जायसवाल ने अपनी क्लास दिखानी शुरू की और कमिंस पर एक अपर कट का चौका लगाया। मिचेल मार्श की गेंद पर राहुल के बल्ले का किनारा एक बार फिर स्लिप के आगे गिरा। जायसवाल ने यहां से अपना गियर बदल लिया था और उन्होंने हर मौके का पूरा लाभ उठाते हुए कुछ अच्छे शॉट्स लगाए। विकेट की तलाश में कमिंस ने मार्नस लाबुशेन तक से गेंदबाजी करा ली, लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिल सकी।
दो दशक बाद हुई बेहतरीन साझेदारी
राहुल और जायसवाल द्वारा की गई 84 रनों की साझेदारी भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया में दो दशक से दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी हो गई है। जनवरी 2004 में वीरेंद्र सहवाग और आकाश चोपड़ा ने सिडनी में 123 रनों की ओपनिंग साझेदारी की थी। अब ये दोनों बल्लेबाज अपनी साझेदारी को शतकीय साझेदारी करने की पूरी कोशिश करेंगे।
ये साझेदारी जितनी ही लंबी होगी भारत की पकड़ इस मैच पर उतनी ही अधिक मजबूत होती जाएगी। अगले सेशन में ऑस्ट्रेलिया जल्द से जल्द विकेट निकालना चाहेगी तो वहीं भारत लगातार रन बनाते रहने की कोशिश करेगा।