इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज मार्नस लैबुशेन (Marnus Labuschagne) आईपीएल 2021 (IPL 2021) के ऑक्शन के लिए उपलब्ध रह सकते हैं। उन्होंने इस बात के संकेत दिए हैं। लैबुशेन ने कहा है कि वो आईपीएल में जरुर खेलना पसंद करेंगे।
बिग बैश लीग के 2020-21 सीजन में खेलते हुए मार्नस लैबुशेन ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। ब्रिस्बेन हीट की तरफ से नंबर 3 पर बैटिंग करते हुए उन्होंने छह पारियों में 176 रन बनाए। इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी में भी कई अहम विकेट चटकाए। अपनी लेग स्पिन के जरिए मार्नल लैबुशेन ने 14.50 की औसत से 10 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा।
बीबीएल के पोस्ट मैच इंटरव्यू में मार्नस लैबुशेन ने कहा,
मैं आईपीएल के लिए रजिस्टर करने के बारे में सोंच रहा हूं। जैसा मैंने पहले भी कहा है कि आईपीएल एक जबरदस्त टूर्नामेंट है। व्यक्तिगत तौर पर मैं जरुर आईपीएल में खेलना चाहुंगा लेकिन देखते हैं कि क्या होता है।
ये भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह के नाम एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज, जवागल श्रीनाथ को छोड़ा पीछे
इस सीजन मार्नस लैबुशेन बिग बैश लीग इतिहास के पहले ऐसे प्लेयर बन गए जिनके नाम एक ही मैच में 40 प्लस रन हों और तीन विकेट भी उस खिलाड़ी ने लिए हों। हालांकि उनके बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद ब्रिस्बेन हीट बीबीएल में तीसरे नंबर पर रही।
मार्नस लैबुशेन के लिए आईपीएल में महंगी बोली लग सकती है
अगर मार्नस लैबुशेन आईपीएल 2021 की नीलामी में हिस्सा लेते हैं तो फिर उनके लिए कई टीमें बोली लगा सकती हैं। लैबुशेन ने दिखाया है कि वो ना केवल टेस्ट क्रिकेट बल्कि टी20 के भी बेहतरीन खिलाड़ी हैं। आईपीएल में कई ऐसी टीमें हैं जो उन्हें खरीदना चाहेंगी, ऐसे में उनके लिए काफी महंगी बोली भी लग सकती है। मिडिल ऑर्डर में किसी भी टीम के लिए वो काफी अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें: कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में नहीं शामिल किए जाने को लेकर ट्विटर पर आई जबरदस्त प्रतिक्रियाएं