4 batters with most hundreds in day-night test: आईसीसी ने दर्शकों की रूचि बढ़ाने के लिए डे-नाइट टेस्ट का कांसेप्ट लागू किया था। इसके बाद से लगातार कुछ देश हर टेस्ट सीरीज में एक मैच डे-नाइट जरूर खेलते हैं। अब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी डे-नाइट टेस्ट खेला जाना है, जिसमें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 6 दिसंबर से एडिलेड में टक्कर होने वाली है। भारत ने अभी तक सिर्फ 4 ही मैच गुलाबी गेंद से खेले हैं और अब पांचवां टेस्ट खेलने के लिए टीम इंडिया तैयार है।
अगर डे-नाइट टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की बात की जाए तो टॉप 4 में कोई भी भारतीय नहीं है। भारत की तरफ से पिंक बॉल टेस्ट में सिर्फ एक ही बल्लेबाज ने शतक जड़ा है और वो विराट कोहली हैं। कोहली ने 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ ईडन गार्डन्स में सेंचुरी बनाई थी। हालांकि, इस आर्टिकल में हम उन 4 बल्लेबाजों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिनके नाम पिंक बॉल टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक दर्ज हैं।
4. दिमुथ करुणारत्ने
श्रीलंका के अनुभवी बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने का नाम भी लिस्ट में शामिल है। करुणारत्ने ने श्रीलंका के लिए 3 डे-नाइट टेस्ट खेले हैं और इस दौरान 6 पारियों में उन्होंने 2 शतक बनाए हैं।
3. ट्रेविस हेड
ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में पिछले कुछ समय में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से ट्रेविस हेड ने अपनी खास जगह बना ली है। हेड ने मध्यक्रम में तेजी से रन बनाने की जिम्मेदारी उठाते हैं और इस दौरान कई बड़ी परियां भी खेली हैं। उनका बल्ला डे-नाइट टेस्ट में भी खूब चला है और वह अब तक 8 मैचों में लगभग 50 की औसत से 543 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 2 शतक भी जड़े हैं।
2. असद शफीक
पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज असद शफीक को भी गुलाबी गेंद वाले टेस्ट खूब रास आए और उनके बल्ले से भी 2 शतक निकले। इस दौरान उन्होंने 50.12 की औसत से 401 रन बनाए।
1. मार्नस लाबुशेन
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन डे-नाइट टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज हैं। लाबुशेन ने अपने करियर में अभी तक 8 डे-नाइट टेस्ट खेले हैं और इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक आए हैं। ऑस्ट्रेलिया को उम्मीद होगी कि लाबुशेन भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट में भी बड़ी पारी खेलें।