न्यूजीलैंड के दिग्गज सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल (Martin Guptill) अब बिग बैश लीग (BBL) में खेलते हुए नजर आएंगे। मार्टिन गप्टिल को हाल ही में न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से रिलीज कर दिया है और अब वो दुनिया भर की टी20 लीग्स में खेलने के लिए स्वतंत्र हैं। इसी वजह से गप्टिल ने अब बीबीएल में मेलबर्न रेनेगेड्स टीम के साथ करार किया है और उनके लिए पूरा सीजन खेल सकते हैं।
दरअसल मार्टिन गप्टिल ने खुद न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड से आग्रह किया था कि उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से रिलीज कर दिया जाए और बोर्ड ने उनकी बात मान ली। बोर्ड ने मार्टिन गप्टिल को अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से रिलीज कर दिया है और अब वो पूरी दुनिया में कहीं भी जाकर खेलने के लिए स्वतंत्र हैं।
बीबीएल में खेलने को लेकर मार्टिन गप्टिल ने दी प्रतिक्रिया
इसके बाद अब खबरें आई हैं कि बीबीएल की फ्रेंचाइजी मेलबर्न रेनेगेड्स ने उनके साथ करार किया है। मार्टिन गप्टिल ने खुद इसको लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा,
मेलबर्न रेनेगेड्स टीम को ज्वॉइन करने के लिए मैं काफी एक्साइटेड हूं और बिग बैश लीग के इस सीजन की तरफ देख रहा हूं। ये मेरे लिए एक नई तरह की चुनौती है और समर सीजन के लिए मेलबर्न को अपना होम कहना काफी शानदार होगा। मैं जितना ज्यादा हो सके रन बनाने की कोशिश करूंगा और टीम को आगे ले जाना चाहूंगा। मुझे पता है कि टीम का माहौल काफी शानदार रहेगा। क्रिसमस के बाद मैं टीम को जल्द से जल्द ज्वॉइन करना चाहूंगा।
मार्टिन गप्टिल की अगर बात करें तो टी20 फॉर्मेट में वो न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वहीं वनडे में कीवी टीम की तरफ से वो तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। हाल ही में वो टी20 वर्ल्ड कप टीम का भी हिस्सा थे लेकिन उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था।