'11 छक्के और 9 चौके...',न्यूजीलैंड के दिग्गज ने ठोका तूफानी शतक; प्रमुख गेंदबाज ने 2 ओवर में दिए 63 रन

मार्टिन गप्टिल ने जड़ा तूफानी शतक (Photo Credit - @llct20/@mufaddal_vohra)
मार्टिन गप्टिल ने जड़ा तूफानी शतक (Photo Credit - @llct20/@mufaddal_vohra)

Konark Suryas Odisha vs Southern Super Stars : लेजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 का 12वां मुकाबला इरफान पठान की कोर्णाक सूर्या ओडिशा और श्रीवत्स गोस्वामी की साउदर्न सुपर स्टार्स के बीच खेला गया। इस दौरान साउदर्न सुपर स्टार्स ने कोर्णाक सूर्या को 8 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोर्णाक सूर्या ने निर्धारित 20 ओवर्स में 9 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाए। इस टार्गेट को साउदर्न सुपर स्टार्स ने 16 ओवर में ही सिर्फ 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। साउदर्न की तरफ से सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल ने तूफानी शतक लगाया।

टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए कोर्णाक सूर्या ओडिशा की शुरुआत काफी अच्छी रही। रिचर्ड लेवी और जेसी रायडर की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 4.5 ओवर में ही 76 रन जोड़ दिए। रिचर्ड लेवी ने इस दौरान मात्र 21 गेंद पर 9 चौके और 4 छक्के की मदद से 63 रनों की पारी खेली। जबकि जेसी रायडर ने 18 गेंद पर 18 रन बनाए। मिडिल ऑर्डर में यूसुफ पठान ने 22 गेंद पर 33 रनों की पारी खेली लेकिन कप्तान इरफान पठान मात्र 10 ही रन बना सके। साउदर्न की तरफ से सुबोध भाटी ने 2 विकेट चटकाए।

मार्टिन गप्टिल ने 54 गेंद पर नाबाद 131 रनों की पारी खेली

जवाब में टार्गेट का पीछा करने उतरी साउदर्न सुपर स्टार्स की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही। टीम को पहला झटका मात्र 34 रन के स्कोर पर ही लग गया। कप्तान श्रीवत्स गोस्वामी 15 गेंद पर 18 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि इसके बाद मार्टिन गप्टिल ने धुआंधार शतक लगाकर अकेले दम पर टीम को जीत दिला दी। उन्होंने सिर्फ 54 गेंद पर 11 छक्के और 9 चौके की मदद से 131 रनों की नाबाद पारी खेली। पवन नेगी 11 गेंद पर 14 रन बनाकर नाबाद रहे। कोर्णाक के गेंदबाज नवीन स्टीवर्ट ने मात्र 2 ओवर में ही 63 रन दे दिए।

इस जीत के बाद प्वॉइंट्स टेबल में साउदर्न सुपर स्टार्स ने अपनी टॉप की पोजिशन को और पुख्ता कर लिया है। टीम ने अभी तक 5 में से 5 मैच जीते हैं। जबकि दूसरे नंबर पर इंडिया कैपिटल्स और तीसरे नंबर पर कोर्णाक की टीम है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now