न्यूजीलैंड के दिग्गज सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल (Martin Guptill) ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वो अब टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ा।
मार्टिन गप्टिल ने बुधवार को स्कॉटलैंड के खिलाफ मुकाबले में 40 रनों की पारी खेली। इसके बाद वो टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। मार्टिन गप्टिल के अब कुल मिलाकर 3399 रन हो गए हैं और उन्होंने रोहित शर्मा से 20 रन ज्यादा बना दिए हैं। रोहित शर्मा के 3379 रन हैं।
मार्टिन गप्टिल ने अभी तक 116 टी20 मुकाबले खेले हैं
मार्टिन गप्टिल ने अभी तक कुल मिलाकर 116 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जबकि रोहित शर्मा ने 128 मैच खेले हैं। रोहित शर्मा अब वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में हिस्सा लेंगे और इस दौरान वो एक बार फिर मार्टिन गप्टिल से आगे निकल सकते हैं। गप्टिल का औसत 32.37 है और रोहित शर्मा का 32.18 है।
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर हैं। उन्होंने अभी तक 99 मैचों में 50.12 की जबरदस्त औसत से 3308 रन बनाए हैं। वहीं आयरलैंड के सलामी बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग 2894 रनों के साथ चौथे पायदान पर हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच इस लिस्ट में पांचवें पायदान पर हैं। उन्होंने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में अभी तक 2855 रन बनाए हैं।
आपको बता दें कि न्यूजीलैंड ने पहले टी20 मुकाबले में स्कॉटलैंड को 68 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। इसके साथ ही टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 5 विकेट पर 225 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में खेलते हुए स्कॉटलैंड की टीम 8 विकेट पर 157 रन ही बना पाई।