मशरफे मोर्तजा ने बायो-बबल प्रोटोकॉल तोड़ने के लिए माफी मांगी

मशरफे मोर्तजा
मशरफे मोर्तजा

बांग्लादेश के पूर्व कप्तान मशरफे मोर्तजा ने बंगबंधु टी20 कप के लिए निर्धारित बायो बबल प्रोटोकॉल तोड़ने के बाद माफ़ी मांगी हैं , इसकी जानकारी बांग्लादेश के एक क्रिकेट अधिकारी ने दी। मोर्तजा बायो बबल का हिस्सा नहीं हैं लेकिन व्यक्तिगत ट्रेनिंग सत्र के लिए मंगलवार को बीसीबी अकादमी में अचानक से आ पहुंचे। मोर्तजा के वहां आने से खिलाड़ियों के बीच में हलचल हुयी क्योंकि मोर्तजा ने वहां पहुंचकर खिलाड़ियों से मुलाकात भी की। मोर्तजा ने अपना आखिरी प्रतिस्पर्धी मैच 8 महीने पहले ढाका प्रीमियर लीग में खेला था।

बीसीबी के मुख्य चिकित्सक देबाशीष चौधरी ने मंगलवार को संवाददाताओं को इस बारे में बताते हुए कहा, " वास्तव में मशरफे से बायो बबल प्रोटोकाल तोड़ने की गलती अनजाने में हुयी हैं और इसके लिए उन्होंने माफ़ी भी मांग ली है। हम कोशिश करेंगे कि उनसे यह गलती दोबारा ना हो। हमें यह कहना होगा कि वह क्रिकेटरों के करीब नहीं गए और उन्होंने खिलाड़ियों से मिलते हुए छह फ़ीट की दूरी बना रखी थी। इसको ध्यान में रखते हुए मुझे नहीं लगता उन्होंने किसी को खतरे में डाला। उनका इरादा अकेले में इनडोर अभ्यास करने का था लेकिन वो गलती से उस परिसर में चले गए जहाँ खिलाड़ी अभ्यास कर रहे थे। "

यह भी पढ़े: AUS v IND - मोहम्मद शमी बना सकते हैं तीसरे वनडे में बड़ा रिकॉर्ड

वापसी की कोशिश में जुटे मशरफे मोर्तजा

मशरफे मोर्तजा
मशरफे मोर्तजा

मशरफे मोर्तजा ने पिछले काफी समय से क्रिकेट नहीं खेला है और वो बांग्लादेश में खेले जा रहे बंगबंधु टी20 कप में भी अभी तक खेलते हुए नजर नहीं आ रहे हैं। बीसीबी ने शुरू में घुटने की चोट के कारण बंगबंधु टी20 कप की ड्राफ्ट के लिस्ट में मशरफे का नाम शामिल नहीं किया था लेकिन उन्होंने इस बात की पुष्टि की थी अगर मोर्तजा फिट हो जाते हैं तो उन्हें ड्राफ्ट में ना शामिल होने के बावजूद खरीदा जा सकता है।

मोर्तजा ने ट्रेनिंग के दौरान अपने पूरे रन-अप में चार ओवरों का स्पेल पूरा किया और कई ड्रिल भी की। मोर्तजा के अचानक ट्रेनिंग शुरू करने के पीछे यही उम्मीद लगाई जा रही है कि वो शायद बंगबंधु टी20 कप में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
App download animated image Get the free App now