Matheesha Pathirana Leaves CSK : आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है और टीम प्लेऑफ में जाने की प्रबल दावेदार लग रही है। हालांकि इससे पहले टीम के लिए अच्छी खबर सामने नहीं आई है। मुस्तफिजुर रहमान के वापस बांग्लादेश लौटने के बाद एक और खिलाड़ी ने वतन वापसी का टिकट कटा लिया है। श्रीलंका के तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना अपनी टीम का साथ बीच में छोड़कर वापस लौट गए हैं। पथिराना इंजरी का शिकार हो गए थे और इसी वजह से वो अब वापस अपने देश लौट गए हैं।
मथीशा पथिराना ने 28 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपना आखिरी मुकाबला खेला था। उसके बाद 1 मई को पंजाब किंग्स के खिलाफ भी वह मैदान में नहीं उतरे थे और इसके बाद भी मैच नहीं खेला। पथिराना हैमस्ट्रिंग की चोट से जूझ रहे हैं और इसी वजह से श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें वापस बुलाने का फैसला किया था, ताकि वो टी20 वर्ल्ड कप के लिए फिट रह सकें।
मथीशा पथिराना ने किया भावुक पोस्ट
वहीं चेन्नई सुपर किंग्स टीम का साथ छोड़ने के बाद मथीशा पथिराना ने एक भावुक पोस्ट किया है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा,
ये काफी मुश्किल गुडबॉय है। मेरी यही इच्छा है कि आईपीएल 2024 की ट्रॉफी सीएसके के ड्रेसिंग रूम में देखूं। मैं चेन्नई सुपर किंग्स टीम का आभारी हूं जिन्होंने मुझे इतना कुछ दिया और चेन्नई से भी काफी ज्यादा प्यार मिला।
सीएसके के कई अहम गेंदबाज मौजूद नहीं हैं
आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स टूर्नामेंट के अहम पड़ाव पर अपने कई मेन गेंदबाजों के बगैर खेलेगी। मुस्तफिजुर रहमान पहले ही बांग्लादेश लौट चुके हैं। उन्हें जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में हिस्सा लेना है और इसी वजह से वो वापस चले गए हैं। वहीं दूसरी तरफ दीपक चाहर भी इंजरी का शिकार हैं। ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स के तीन तेज गेंदबाज इस वक्त उपलब्ध नहीं हैं और इसका नुकसान टीम को आने वाले मैचों में उठाना पड़ सकता है।
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इस वक्त आईपीएल के प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर है लेकिन अभी तक उन्होंने प्लेऑफ में जगह नहीं बनाई है। टीम को आने वाले मैचों में बेहतर करना होगा।