IPL 2024 : चेन्नई सुपर किंग्स को लगा तगड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी ने अहम वजह से टूर्नामेंट छोड़ा

पथिराना ने अभी तक खेले 6 मैचों में 13 विकेट लिए हैं
पथिराना ने अभी तक खेले 6 मैचों में 13 विकेट लिए हैं

Matheesha Pathirana Returns to Sri Lanka Due to Injury: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए एक के बाद लगातार बुरी खबर सामने आ रही है। पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ दीपक चाहर पहले ही ओवर में चोट का शिकार बने थे और आगामी आईपीएल (IPL 2024) में उनके खेलने पर संशय बना हुआ है, जबकि मुस्ताफिजुर रहमान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिए बांग्लादेश टीम के साथ जुड़ गए हैं। और अब टीम के युवा तेज गेंदबाज मथीसा पथिराना (Matheesha Pathirana) ने भी आईपीएल का 17वां सीजन बीच में ही छोड़ दिया है। अपनी चोट से रिकवर होने के लिए मथिसा पथिराना अपने देश श्रीलंका वापस लौट गए हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स फिलहाल पंजाब किंग्स के खिलाफ धर्मशाला के खूबसूरत मैदान पर मुकाबला खेले रही है। ऐसे में मैच की शुरुआत के बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने अधिकारिक सोशल मीडिया एक्स के अकाउंट से एक सूचना जारी की जिसमें उन्होंने बताया कि, 'चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज मथीसा पथिराना हैमस्ट्रिंग की चोट से जूझ रहे हैं और आगे की रिकवरी के लिए श्रीलंका लौटेंगे। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने आईपीएल 2024 में छह मैच खेले और 7.68 की इकॉनमी से 13 विकेट लिए। चेन्नई सुपर किंग्स पथिराना के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती है।'

बता दें कि पथिराना ने 28 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपना आखिरी मुकाबला खेला था। उसके बाद 1 मई को पंजाब किंग्स के खिलाफ भी वह मैदान पर नहीं उतरे और आज आधिकारिक सूचना आने के बाद वह अपने देश श्रीलंका लौट रहे हैं। चेन्नई ने अपनी प्रेस रिलीज़ में नहीं लिखा है कि स्टार गेंदबाज टूर्नामेंट से बाहर हो गया है। हालांकि अगर चेन्नई प्लेऑफ्स में जगह बना पाती है और पथिराना अपनी चोट से रिकवर हो पाते हैं, तो वह दोबारा टीम के साथ जुड़ सकते हैं लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार पथिराना अब टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर नहीं आयेंगे।

श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड ने पथिराना की चोट की गंभीरता को देखते हुए उन्हें अपने देश बुलाने का विचार किया ताकि आगामी टी20 वर्ल्ड कप से पहले वह पूरी तरह फिट हो जाए और अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करते नजर आये।

Quick Links

App download animated image Get the free App now