IPL 2024 : CSK के कप्तान ने टॉस हारने का रिकॉर्ड बनाया, पंजाब ने चुनी पहले गेंदबाजी

Photo Courtesy : IPL Website
Photo Courtesy : IPL Website

Punjab Kings vs Chennai Super Kings, 53rd Match Toss Report: धमर्शाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2024 (IPL 2024) का 53वां मुकाबला खेला जा रहा है। मुकाबले से पहले हुई टॉस को मेजबान टीम के कप्तान सैम करन ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का निर्णय किया। चेन्नई टीम में 1 बड़ा बदलाव हुआ है, तो पंजाब टीम में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। ऋतुराज गायकवाड़ 11 मुकाबलों में 10 टॉस हार चुके ।

टॉस जीतकर पंजाब के कप्तान सैम करन ने कहा कि, 'हम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेंगे क्योंकि मैच दिन का है। हमारी टीम पिछले मुकाबले वाली ही है। परिस्थितियां इस मैदान पर बराबरी की है, इसलिए अच्छी बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग करनी होगी।'

पहले बल्लेबाजी मिलने पर ऋतुराज गायकवाड़ ने कहा कि, 'हम विपक्षी टीम के खिलाफ अपने रिकॉर्ड को नहीं देख रहे। इस सीजन हमारे खिलाड़ियों को चोट लगी है इसलिए कुछ बदलाव हुए हैं। मैं कहना चाहूँगा कि 10 टॉस हारने के बाद उसमें 5 मैच जीतना एक अच्छा पॉजिटिव है। मुस्ताफिजुर रहमान के स्थान पर मिचेल सैंटनर को मौका मिला है।'

आईपीएल 2024 के 53वें मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI

पंजाब किंग्स: सैम करन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, राइली रूसो, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह, राहुल चाहर

इम्पैक्ट खिलाड़ी:प्रभसिमरन सिंह, हरप्रीत सिंह भाटिया, तनय त्यागराजन, विधाथ कवरप्पा, ऋषि धवन

चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, डैरिल मिचेल, शिवम दुबे, मोइन अली, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), मिचेल सैंटनर, शार्दुल ठाकुर, रिचर्ड ग्लीसन, तुषार देशपांडे।

इम्पैक्ट खिलाड़ी: समीर रिज़वी, सिमरजीत सिंह, शेख रशीद, मुकेश चौधरी, प्रशांत सोलंकी

चेन्नई के चेपॉक मैदान पर हुई भिड़ंत को पंजाब किंग्स ने सीएसके के खिलाफ अपने नाम किया था। पॉइंट्स टेबल में सीएसके 10 मैचों में 5 जीत दर्ज करने के बाद 10 अंक के साथ पांचवें स्थान पर है। वहीं, पीबीकेएस 10 मैचों में सिर्फ 4 जीत दर्ज कर पाई है और 6 अंक के साथ सातवें स्थान पर है।

इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में दोनों टीमों के बीच अब तक 29 बार टक्कर हुई है, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स ने 15 और पंजाब किंग्स ने 13 बार बाजी मारी है। हालाँकि, पिछले 5 मैचों में पंजाब ने चेन्नई को लगातार 5 बार ही हराया है। धर्मशाला मैदान पर दोनों टीमों के बीच अभी तक 2 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें चेन्नई ने 1 और पंजाब ने भी 1 में जीत प्राप्त की है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now