Punjab Kings vs Chennai Super Kings, 53rd Match Preview: आईपीएल 2024 (IPL 2024) का 53वां मुकाबला हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत वादियों में बसे धर्मशाला अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आयोजित होगा। 5 मई, रविवार की दोपहर को यह मुकाबला खेला जाना है। बता दें कि दोनों टीमों के बीच चेन्नई के चेपॉक मैदान पर हुई भिड़ंत को पंजाब किंग्स ने सीएसके के खिलाफ अपने नाम किया था। पॉइंट्स टेबल में सीएसके 10 मैचों में 5 जीत दर्ज करने के बाद 10 अंक के साथ पांचवें स्थान पर है। वहीं, पीबीकेएस 10 मैचों में सिर्फ 4 जीत दर्ज कर पाई है और 6 अंक के साथ सातवें स्थान पर है।
इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में दोनों टीमों के बीच अब तक 29 बार टक्कर हुई है, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स ने 15 और पंजाब किंग्स ने 13 बार बाजी मारी है। हालाँकि, पिछले 5 मैचों में पंजाब ने चेन्नई को लगातार 5 बार ही हराया है। धर्मशाला मैदान पर दोनों टीमों के बीच अभी तक 2 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें चेन्नई ने 1 और पंजाब ने भी 1 में जीत प्राप्त की है।
संभावित प्लेइंग XI
पंजाब किंग्स
सैम करन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, जॉनी बेयरस्टो, राइली रूसो, शशांक सिंह, जितेश शर्मा, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह।
चेन्नई सुपर किंग्स
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, डैरिल मिचेल, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी, मोइन अली, शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, मथीशा पथिराना, महीश तीक्षणा।
पिच और मौसम की जानकारी
धर्मशाला मैदान की बाउंड्री टी20 क्रिकेट के लिहाज से बेहतर है यहाँ बल्लेबाजों को पिच से भरपूर मदद मिलती है हालांकि ठंडी हवाओं के चलते पारी के शुरुआत में गेंदबाजों का भी दबदबा बना रहता है इस मैदान का औसतन स्कोर 170 से ज्यादा का है मौसम की बात करें तो रविवार दोपहर को धुप खिली रहेगी बारिश के कोई आसार नहीं है तापमान 26 के आसपास का रहेगा।
मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समय अनुसार मैच का टॉस दोपहर 3:00 बजे होगा। मुकाबला 3:30 बजे पर शुरू हो जाएगा। टीवी पर इस मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। डिजिटल में यह मुकाबला जियो सिनेमा एप और वेबसाईट पर लाइव देखा जा सकेगा।