IPL 2024: ‘MS Dhoni मेरे पिता की तरह...’, CSK के तेज गेंदबाज ने अपने बयान से जीता सबका दिल

शानदार फॉर्म में हैं मथिसा पाथिराना (Photo Courtesy: Twitter)
पथिराना ने अभी तक खेले 6 मैचों में 13 विकेट लिए है (Photo Courtesy: IPL)

Matheesha Pathirana Praised MS Dhoni: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में अपनी गेंद से तहलका मचा रहे चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के तेज गेंदबाज मथिसा पाथिराना ने फैंस के चहेते और सीएसके के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी की जमकर तारीफ की है। बेबी मलिंगा के नाम से मशहूर पाथिराना को धोनी ने अपने चालाक दिमाग से तराशा और उन्हें कामयाब खिलाड़ी बनाया है। हाल ही में पाथिराना ने धोनी की तारीफ करते हुए उन्हें पिता की तरह बताया है।

Ad

चेन्नई सुपर किंग्स के वेबसाइट पर मथिसा पाथिराना ने महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ करते हुए कहा कि, ‘मेरे पिता के बाद मेरी क्रिकेटिंग लाइफ में ज्यादातर धोनी ही मेरे पिता की भूमिका निभाते रहे हैं। वह हमेशा मेरा ख्याल रखते हैं और मुझे सलाह देते हैं कि क्या करना है। यह कुछ ऐसा होता है जब मैं अपने घर में होता हूं तो मेरे पिता करते हैं। यह मेरे लिए काफी है। जब मैं मैदान के अंदर या बाहर होता हूं तो वह मुझे बहुत सारी चीजें नहीं बताते हैं। वह छोटी-छोटी बातें बताते हैं उससे बहुत फर्क पड़ता है जिससे मुझे बहुत कॉन्फिडेंस मिलता है। ये छोटी बातें काफी मायने रखती हैं।’

यह पहली बार नहीं है जब पाथिराना ने महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं। इससे पहले भी श्रीलंकाई गेंदबाज ने धोनी की कई बार तारीफ की है। उन्होंने कुछ समय पहले एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि ‘मैंने धोनी से काफी कुछ सीखा है। सबसे पहली चीज कि वह विनम्र हैं और यही वजह है कि वह बहुत ज्यादा सफल हैं। जब मैं आईपीएल में आया तो एक बच्चा था। उन्होंने मुझे ट्रेन किया और बहुत सी चीजें सिखाई।’

आपको बता दें कि मथीसा पाथिराना आईपीएल 2024 में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने मौजूदा सीजन में अबतक 6 मैच खेले हैं। इन मैचों में पाथिराना ने 13 विकेट अपने नाम किए हैं। आईपीएल के अलावा पाथिराना श्रीलंकाई टीम के गेंदबाजी आक्रमण के भी एक महत्वपूर्ण कड़ी हैं। पाथिराना अपने करियर में श्रीलंका के लिए अब तक 12 वनडे और 6 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं। उन्होंने वनडे में 17 और टी20 में 11 विकेट अपने नाम किए हैं।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications