Best Bowling Figures Against India ICC Tournament: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के नौवें संस्करण की मेजबानी पाकिस्तान कर रह है। आज टूर्नामेंट का 12वां मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच हो रहा है। दुबई में हो रहे इस मैच में भारत ने न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 250 रनों का टारगेट रखा है। भारतीय टीम की पारी के दौरान मैट हेनरी अपनी खतरनाक गेंदबाजी को लेकर काफी चर्चा में रहे। उन्होंने 5 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया।
इस प्रदर्शन की मदद से मैट हेनरी तीसरे ऐसे गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में भारत के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ आंकड़े दर्ज किए हैं। इस आर्टिकल में हम आपको उन 3 गेंदबाजों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में भारत के विरुद्ध सर्वश्रेष्ठ आंकड़े दर्ज किए हैं।
3. मैट हेनरी - 5/42 (चैंपियंस ट्रॉफी 2025)
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में न्यूजीलैंड की टीम भारत के खिलाफ अपना पहला मैच खेलने उतरी है, जिसमें भारत के कई बड़े बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए। इसमें शुभमन गिल, रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल जैसे बल्लेबाजों के नाम शामिल रहे। न्यूजीलैंड की तरफ से मैट हेनरी ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए अपने 8 ओवरों के स्पेल में 42 रन देकर 5 बल्लेबाजों (गिल, कोहली, जडेजा, पांड्या और शमी) को पवेलियन की राह दिखाई।
2. डेमियन फ्लेमिंग - 5/36 (वर्ल्ड कप 1996)
1996 वनडे वर्ल्ड कप का 19वां मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 16 रनों से पटखनी दी थी। ऑस्ट्रेलिया की ओर से इस जीत के हीरो डेमियन फ्लेमिंग रहे थे, जिन्होंने अपने 9 ओवरों के स्पेल में सिर्फ 36 रन डकर 5 विकेट झटके थे।
1. केन मैकलेय - 6/39 (वर्ल्ड कप 1983)
1983 में भारतीय टीम पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनी थी। इस मेगा इवेंट के दौरान कपिल देव की टीम ने अपना 11वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था, जिसमें मेन इन ब्लू 162 रनों के बड़े अंतर से हारी थी। भारत की हार के पीछे सबसे बड़ा हाथ केन मैकलेय का रहा था, जिन्होंने 11.5 ओवरों में 39 रन खर्च करके 6 विकेट अपने नाम किए थे।