न्यूजीलैंड को लगा बड़ा झटका, दिग्गज खिलाड़ी पाकिस्तान और भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर

Nitesh
New Zealand v India - 2nd ODI
मैट हेनरी को टेस्ट मैच के दौरान चोट लग गई थी

न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) को पाकिस्तान और भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के आगाज से पहले एक बड़ा झटका लगा है। टीम के तेज गेंदबाज मैट हेनरी इन दोनों ही सीरीज से बाहर हो गए हैं। मैट हेनरी इंजरी का शिकार हो गए हैं और इसी वजह से वो अब इन दोनों ही सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। हेनरी को कराची टेस्ट मैच के आखिरी दिन चोट लग गई थी। अब वो बाकी खिलाड़ियों के साथ न्यूजीलैंड वापस रवाना हो जाएंगे। अभी तक उनकी जगह पर किसी रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया गया है लेकिन माना जा रहा है कि जैकब डफी संभावित दावेदार हो सकते हैं।

न्यूजीलैंड टीम के हेड कोच गैरी स्टीड ने मैट हेनरी की इंजरी को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा पिछले 12 दिनों में से 10 दिन लगातार क्रिकेट खेलना काफी मुश्किल रहा। इस दौरान मौसम का भी कोई ब्रेक नहीं मिला। जब आप हर एक टेस्ट मैच में आठ सेशन मैदान में होते हैं तो फिर खिलाड़ियों को इंजरी की समस्या हो ही जाती है।'

न्यूजीलैंड की टीम इस वक्त इंजरी से जूझ रही है। एडम मिलने पहले से ही बाहर हैं और काइले जैमिसन भी चोटिल हैं और अब मैट हेनरी भी इंजरी का शिकार हो गए हैं।

आपको बता दें कि न्यूजीलैंड को पाकिस्तान के खिलाफ 9 जनवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। इस सीरीज का समापन 13 जनवरी को होना है और इसके बाद, टीम को भारत दौरे पर आना है। भारतीय टीम के खिलाफ कीवी टीम को 3 वनडे और इतने ही टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है।

पाकिस्तान और भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड का स्क्वाड

केन विलियमसन (कप्तान- केवल पाकिस्तान वनडे सीरीज के लिए), टॉम लैथम (कप्तान - भारत वनडे सीरीज), फिन एलेन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन (केवल भारत वनडे), डेवोन कॉनवे, जैकब डफी (केवल भारत वनडे), लोकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर, डैरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, हेनरी शिपली, ईश सोढ़ी, टिम साउदी (केवल पाकिस्तान वनडे)।

Quick Links