BAN vs NZ: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से भी मैट हेनरी बाहर, न्यूजीलैंड ने रिप्लेसमेंट का किया ऐलान 

मैट हेनरी वर्ल्ड कप के दौरान चोटिल हो गए थे
मैट हेनरी वर्ल्ड कप के दौरान चोटिल हो गए थे

न्यूजीलैंड टीम (New Zealand Cricket Team) को 28 नवंबर से बांग्लादेश के दौरे (BAN vs NZ) की शुरुआत करनी है, जहाँ टेस्ट मुकाबलों की सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज के शुरू होने से पहले ही टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज मैट हेनरी (Matt Henry) चोट के कारण दौरे से बाहर हो गए हैं। हेनरी की जगह न्यूजीलैंड ने नील वैगनर (Neil Wagner) को चुना है।

Ad

हेनरी को 1 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पुणे में खेले गए वर्ल्ड कप मैच के दौरान हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई थी जिसके कारण वह टूर्नामेंट के बाकी मैचों से बाहर हो गए थे। उनके बांग्लादेश में टेस्ट के लिए समय पर फिट होने की उम्मीद थी, लेकिन आगे के स्कैन के आधार पर उनकी चोट अभी ठीक नहीं हुई है।

blackcapsnz ने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से मैट हेनरी के बाहर होने की जानकार दी।

नील वैगनर को चोटिल मैट हेनरी की जगह बांग्लादेश के लिए न्यूजीलैंड टेस्ट टीम में बुलाया गया है। इस हफ्ते आगे के स्कैन और आकलन के बाद, यह माना गया कि चोट इतनी ठीक नहीं हुई कि वह टेस्ट मैच क्रिकेट के लिए तैयार और उपलब्ध हो सके। दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच दो सप्ताह से भी कम समय में 28 नवंबर से शुरू होगा और ऐसे में 63 टेस्ट मैच खेल चुके वैगनर को टीम में शामिल करने का फैसला किया गया।

न्यूजीलैंड के चयनकर्ता सैम वेल्स ने नील वैगनर जैसे गेंदबाज का विकल्प होने को लेकर कहा,

बांग्लादेश दौरे पर नील का कौशल और अनुभव बहुत अच्छा होगा, उनका रिकॉर्ड जबरदस्त है और हम सभी जानते हैं कि वह कितने महान प्रतियोगी हैं। उन्होंने उपमहाद्वीप में काफी क्रिकेट खेली है और मुझे पता है कि वह आगे की चुनौती से काफी उत्साहित हैं।
Ad

भारत में वर्ल्ड कप में खेलने वाली न्यूजीलैंड टीम के अधिकतर सदस्य फिलहाल दुबई में हैं और फिर अगले हफ्ते सिलहट जायेंगे। बांग्लादेश जाने वाले अन्य खिलाड़ियों की बात करें, तो वे सिलहट में 28 नवंबर से शुरू होने वाले टेस्ट के लिए 21 नवंबर को रवाना होंगे।

बांग्लादेश दौरे के लिए न्यूजीलैंड का अपडेटेड स्क्वाड

टिम साउदी (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), डेवन कॉनवे, नील वैगनर, काइल जेमिसन, टॉम लैथम, डैरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, मिचेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, केन विलियमसन, विल यंग।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications