डेविड वॉर्नर की जगह टेस्ट टीम में शामिल किए जाने के बाद प्रमुख ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने दिया बड़ा बयान

Australia Tour of India Training Session
Australia Tour of India Training Session

ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Cricket Team) के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद मैट रेनशॉ को टीम में शामिल किया गया है। उन्हें वेस्टइंडीज सीरीज के लिए टीम में जगह मिली है और इसको लेकर उन्होंने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। मैट रेनशॉ के मुताबिक पिछले छह महीने उनके लिए काफी अजीब रहे, क्योंकि वॉर्नर ने अपने संन्यास के बारे में बता दिया था और टीम में दूसरे ओपनर को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही थीं।

वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान हो गया है। मैट रेनशॉ को टीम में शामिल किया गया है। हालांकि वो पहले मैच की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होंगे लेकिन स्क्वाड में जरूर उन्हें चुना गया है। डेविड वॉर्नर के संन्यास के बाद काफी चर्चा की जा रही थी कि उनकी जगह किसे ओपन करना चाहिए। सेलेक्टर्स ने दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ से ओपनिंग कराने का फैसला किया है और मैट रेनशॉ को अगर मौका मिलता है तो फिर वो शायद मिडिल ऑर्डर में खेलें।

मैं अपने गेम को इंज्वॉय करने की कोशिश करता हूं - मैट रेनशॉ

हालांकि रेनशॉ इस बात से खुश हैं कि उन्हें टीम में शामिल किया गया है। आखिरी बार वो भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेले थे। उन्होंने कहा,

मुझे काफी अच्छा लग रहा है और इसके लिए मैंने काफी मेहनत भी की है। छह महीने मेरे लिए काफी अजीब रहे जबसे डेविड वॉर्नर ने अपने संन्यास की बात कही थी लेकिन मैंने अपनी क्रिकेट का लुत्फ उठाने की कोशिश की। ये मेरे लिए काफी बड़ी चीज है। जब मैं अपने गेम को इंज्वॉय करता हूं तब मेरा बेस्ट निकलकर आता है। लोग आते-जाते रहेंगे लेकिन मैं अपने क्रिकेट को इंज्वॉय करने की कोशिश करता हूं, फिर चाहे किसी टीम के लिए खेलूं।

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच 17 जनवरी से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। पहला मैच एडिलेड ओवल में होगा। वहीं दूसरा टेस्ट मुकाबला 25 जनवरी से ब्रिस्बेन में खेला जाएगा।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now