ऋषभ पंत की फैन है इस पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज की बेटी, तारीफ में कही बड़ी बात

Australia v India - Men
Australia v India - Men's 2nd Test Match: Day 3 - Source: Getty

Matthew Hayden Daughter Fan Of Rishabh Pant : भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत ने भयंकर कार एक्सिडेंट के बाद जिस तरह से कमबैक किया है, उसके बाद से ऋषभ पंत की फैन फॉलोइंग पहले से भी ज्यादा बढ़ गई है। यह फैन फॉलोइंग सिर्फ भारत देश तक ही सीमित नहीं है, विदेशों में भी ऋषभ पंत के ढेरों फैंस हैं। इस विदेशी फैन की लिस्ट में एक नाम और जुड़ गया है, ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर मैथ्यू हेडन की बेटी का भी नाम शामिल हो चुका है। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मैथ्यू हेडन की बेटी ग्रेस ने ना सिर्फ ऋषभ पंत को अपना फेवरेट बताया है, बल्कि उनकी तारीफ में खास बात कही है।

Ad

आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर की बेटी ने बताया अपने फेवरेट भारतीय क्रिकेटर का नाम

दरअसल मैथ्यू हैडन की बेटी ग्रेस हेडन ने एक इंटरव्यू के दौरान टीम इंडिया के बारे में बातचीत करते हुए कई बात कही हैं। उन्होंने इस इंटरव्यू के दौरान अपनी पसंद के बारे में बताया है। ग्रेस से जब इस इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि उन्हें टीम इंडिया में कौन सा खिलाड़ी पसंद है, किसे वह शानदार खिलाड़ी मानती हैं। इस पर उन्होंने बिना देरी लगाए तुरंत ऋषभ पंत का नाम लिया। इंटरव्यू के दौरान ग्रेस हैडन ने भारतीय व्यंजनों की भी तारीफ की है। ग्रेस ने कहा कि उन्हें भारत की दाल करी और रोटी बेहद पसंद है।

Ad

ग्रेस कहती हैं कि उन्हे भारत से बहुत लगाव है...

ग्रेस कहती हैं कि उनके पिता मैथ्यू हेडन उन्हें बचपन में भारत के बारे में कई कहानियां सुनाते थे, टीम इंडिया के बारे में बताते थे। उन्होंने बचपन से ही भारत के बारे में काफी कुछ सुना है, जिसकी वजह से उन्हें भारत देश से ही अलग ही लगाव है। आपको बता दें कि ग्रेस पेशे से स्पोर्ट्स प्रजेंटर हैं और फिलहाल बॉर्डर गावस्कर सीरीज में अपनी भूमिका निभा रही हैं। ग्रेस कहती हैं कि कार एक्सीडेंट की घटना के बाद ऋषभ पंत ने जिस तरह से कमबैक किया है, उससे ग्रेस हेडन काफी प्रभावित हुईं हैं। ऋषभ पंत इस वक्त बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अपनी भूमिका निभा रहे हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications