Rishabh Pant Most Test Dismissals: ब्रिस्बेन में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट में आमने-सामने हैं। पहले दिन दो बार बारिश का खलल पड़ा, जिसके चलते सिर्फ 13.2 ओवरों का खेल हुआ था। इससे खिलाड़ियों के साथ-साथ फैंस को भी काफी निराशा हुई थी। हालांकि, दूसरे दिन का खेल अपने समय के अनुसार शुरू हुआ। टीम इंडिया के लिए दिन की शुरुआत अच्छी रही। बुमराह ने दो विकेट हासिल किए। इसी दौरान भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की।
टेस्ट फॉर्मेट में ऋषभ पंत ने किया बड़ा कारनामा
दरअसल, ऋषभ पंत अब टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शिकार करने वाले भारत के तीसरे विकेटकीपर बन गए हैं। उस्मान ख्वाजा का कैच लपकते ही पंत के 150 शिकार पूरे हो गए। उन्होंने ये रिकॉर्ड अपने 41वें टेस्ट मैच में अपने नाम किया। पंत से आगे इस लिस्ट में पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी और सैयद किरमानी हैं।
पंत अब तक 41* मैचों में 134 स्टंपिंग और 16 कैच पकड़े हैं। वहीं, दूसरे नंबर पर काबिज सैयद किरमानी ने टेस्ट क्रिकेट में 198 शिकार किए, जिसमें 160 स्टंपिंग और 38 स्टंपिंग शामिल हैं। धोनी ने अपने टेस्ट करियर में 90 मुकाबले खेले। इस दौरान उन्होंने 294 शिकार किए, इसमें 256 स्टंपिंग और 38 स्टंपिंग शामिल हैं।
BGT में अब तक शांत रहा है ऋषभ पंत का बल्ला
बतौर बल्लेबाज ऋषभ पंत का बल्ला अब तक बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में पूरी तरह से शांत रहा है। पर्थ टेस्ट की पहली पारी में वह बढ़िया लय में नजर आ रहे थे, लेकिन 37 रन बनाकर आउट हो गए थे, जबकि दूसरी पारी में उन्होंने सिर्फ 1 रन बनाया था। एडिलेड में हुए दूसरे मुकाबले में पंत क्रमश: 21 और 28 रन बनाए थे। भारतीय फैंस यही उम्मीद करेंगे कि पंत के बल्ले से सीरीज के बाकी तीन मैचों में जरूर बड़ी पारियां निकलेंगी।
भारत के पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे में उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा था। उन्होंने गाबा टेस्ट में टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की थी, जिसे आज भी फैंस भूले नहीं हैं। पंत को इस मैच में उसी तरह का परफॉरमेंस करना होगा।