"आईपीएल 2023 का वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए इस्तेमाल करेंगे विराट कोहली" - ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज की बड़ी प्रतिक्रिया 

विराट कोहली आईपीएल 2023 में नजर आएंगे
विराट कोहली आईपीएल 2023 में नजर आएंगे

आईपीएल (IPL) 2023 की शुरुआत 31 मार्च से होगी और आगामी सीजन विराट कोहली (Virat Kohli) का 16वां सीजन होगा। भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का हिस्सा होंगे। फिलहाल कोहली अहमदाबाद में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज का चौथा मैच खेलने में व्यस्त हैं और इसके बाद वह वनडे सीरीज का भी हिस्सा होंगे। इस बीच पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ओपनर मैथ्यू हेडन ने विराट कोहली के आईपीएल 2023 में खेलने को लेकर प्रतिक्रिया दी है। उनके मुताबिक आगामी आईपीएल सीजन का विराट 2023 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए एक प्लेटफार्म की तरह उपयोग करना चाहेंगे।

आईपीएल 2023 होम और अवे फॉर्मेट में होगा और आरसीबी अपना पहला मुकाबला 2 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने होम ग्राउंड पर खेलेगी। इस सीजन टीम चाहेगी कि अपने खिताबी सूखे को खत्म किया जाए। उनके इस प्रयास में विराट कोहली की भूमिका अहम होगी क्योंकि उनकी हालिया सफ़ेद गेंद फॉर्म अच्छी रही है। ऐसे में दाएं हाथ के बल्लेबाज आईपीएल में अच्छा करके वर्ल्ड कप के लिए खुद को तैयार करना चाहेंगे।

आईपीएल 2023 को वर्ल्ड कप के लिए लॉन्चपैड की तरह इस्तेमाल करना चाहेंगे विराट कोहली - मैथ्यू हेडन

हेडन ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से हटकर बातचीत के दौरान कहा कि विराट कोहली आईपीएल 2023 को वनडे वर्ल्ड कप के लिए लॉन्चपैड के रूप में इस्तेमाल करना चाहेंगे। उन्होंने कहा,

अहमदाबाद टेस्ट के तीसरे दिन हेडन ने कहा,

आईपीएल 2016 विराट कोहली के लिए एक आइकोनिक सीजन था। आईपीएल सीजन में विराट कोहली वनडे वर्ल्ड कप के लिए तैयार होंगे। एक खिलाड़ी के रूप में आप इन आइकोनिक टूर्नामेंटों की तैयारी के लिए उन टूर्नामेंटों का उपयोग करते हैं, क्योंकि आप शानदार फॉर्म में रहना चाहते हैं। आपको यह ध्यान रखना होगा कि उनका पिछला सीजन, उस स्तर का नहीं रहा था जैसा वो चाहते थे। और मुझे लगता है कि कई मायनों में यह विराट कोहली का निर्माण हो सकता है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment