Matthew Hayden Backs Virat Kohli: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली अब तक अपने रंग में नजर नहीं आए हैं। उनका बल्ला पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी के बाद से शांत है। इसी बीच सीरीज के चौथे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने किंग कोहली को एक अहम सलाह दी है। उन्होंने कोहली से ऑफ स्टंप से बाहर की गेंदों को मारने से बचने की सलाह दी है।
बता दें कि सीरीज में कोहली की सबसे बड़ी परेशानी यही रही है कि वो ऑफ स्टंप से बाहर की गेंदों को खेलने के लिए जाते हैं और कैच आउट हो जाते हैं। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज कोहली को जानबूझकर ऑफ स्टंप की बाहर की गेंद को खेलने के लिए मजबूर कर देते हैं। वह खुद पर कंट्रोल नहीं कर पाते।
मैथ्यू हेडन ने विराट कोहली को मेलबर्न टेस्ट से पहले दी अहम सलाह
हेडन के मुताबिक मेलबर्न टेस्ट में पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी होगी। उन्होंने कहा कि अगर कोहली ऑफ स्टंप की गेंदों को छोड़ने में सफल रहते हैं, वो अपनी फॉर्म हासिल कर सकते हैं।हेडन ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा,
विराट कोहली ने अपने शानदार करियर के अलग-अलग पिचों पर ब्लेबाजी की, लेकिन मेलबर्न में उनके पास एक अच्छा बल्लेबाजी करने के लिए अच्छा विकेट होगा। उन्हें बस इतना करना है कि क्रीज पर बने रहने का तरीका खोजना है। ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद पर हमला करने से बचना होगा। मेरी सलाह है कि वह थोड़ा और गेंद की लाइन में आएं और सीधे शॉट खेलने की कोशिश करें।
इस दौरान हेडन ने सचिन तेंदुलकर द्वारा 2004 में सिडनी में खेली गई पारी को ऐतिहासिक पारी से सीख लेने की बात कही। उन्होंने कहा,' मुझे अच्छे से पता है कि उनके (कोहली) पास एक शानदार कवर ड्राइव है लेकिन सचिन तेंदुलकर के तरकश में भी था और उन्होंने इसे एक दिन के लिए खेलने से परहेज किया। मैं गली में खड़ा होकर यही सोच रहा था कि यह शानदार, जिद्द से भरी बल्लेबाजी है।'
मालूम हो कि तेंदुलकर ने 2004 के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान खराब फॉर्म से जूझते हुए क्रीज पर 613 मिनट बिताए थे। इस दौरान उन्होंने अपने ऊपर कंट्रोल करते हुए ऑफ-साइड ड्राइव लगाने से खुद को बचाया और उल्लेखनीय आत्मसंयम और दृढ़ संकल्प का प्रदर्शन किया।