ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) को लेकर पूर्व क्रिकेटर मैथ्यू हेडन ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच (WTC Final) में डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया की तरफ से इम्पैक्ट प्लेयर होंगे। हेडन के मुताबिक वॉर्नर का परफॉर्मेंस पिछले कुछ समय से भले ही उतना अच्छा नहीं रहा है लेकिन उनका स्ट्राइक रेट ऐसा है कि वो बाकी खिलाड़ियों से काफी आगे हैं।
डेविड वॉर्नर के लिए टेस्ट फॉर्मेट में पिछले काफी समय से रन नहीं आ रहे हैं। भारत दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद, उन्हें टीम से ड्रॉप किये जाने की भी चर्चा हो रही थी लेकिन चयनकर्ताओं ने उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल और एशेज के पहले दो टेस्ट मुकाबलों के लिए टीम में रखा है।
डेविड वॉर्नर का स्ट्राइक रेट काफी जबरदस्त रहा है - मैथ्यू हेडन
मैथ्यू हेडन के मुताबिक डेविड वॉर्नर जिस स्ट्राइक रेट के साथ खेलते हैं, उससे वो भारतीय बॉलिंग अटैक को धराशायी कर सकते हैं। आईसीसी से बातचीत के दौरान मैथ्यू हेडन ने कहा,
मेरे हिसाब से डेविड वॉर्नर को इम्पैक्ट प्लेयर होना चाहिए। पिछले कुछ सालों से उनके करियर में काफी उतार-चढ़ाव आए हैं। टेस्ट मैचों में उनका स्ट्राइक रेट 80 का रहा है। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के इतिहास में किसी भी ओपनर का ऐसा स्ट्राइक रेट नहीं रहा है। मेरे हिसाब से इस सीरीज में वो काफी आक्रामक होंगे। इस मैच में वो काफी कॉन्फिडेंट के साथ उतरना चाहेंगे। उनका आईपीएल वैसा नहीं रहा जैसा शुभमन गिल का गया लेकिन मुझे नहीं लगता है कि इससे कोई फर्क पड़ता है। डेविड वॉर्नर अगर चल गए तो फिर भारतीय गेंदबाजी अटैक के लिए काफी मुश्किलें पैदा कर देंगे।
आपको बता दें कि डेविड वॉर्नर चाहेंगे कि WTC फाइनल में ज्यादा से ज्यादा रन बनाएं, ताकि एशेज सीरीज के लिए उन्हें वो कॉन्फिडेंस मिल सके।