इन दोनों बल्लेबाजों का शतक विराट कोहली से ज्यादा अच्छा था, मैथ्यू हेडन का चौंकाने वाला बयान

इस मैच में कुल मिलाकर 3 शतक लगे
इस मैच में कुल मिलाकर 3 शतक लगे

ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Cricket Team) के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में विराट कोहली के शतक को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि विराट कोहली (Virat Kohli) ने शतक जरूर लगाया लेकिन डैरिल मिचेल और श्रेयस अय्यर ने उनसे ज्यादा बेहतरीन पारी खेली। हेडन के मुताबिक डैरिल मिचेल और श्रेयस अय्यर के शतक की अहमियत काफी ज्यादा थी।

न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में विराट कोहली ने जबरदस्त धुआंधार पारी खेली। विराट कोहली ने 113 गेंद पर 117 रनों की जबरदस्त शतकीय पारी खेली। ये उनके वनडे करियर का 50वां शतक है और अब वो वनडे इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। विराट कोहली ने महान सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा जिनके 49 शतक थे। वहीं इसके अलावा श्रेयस अय्यर और न्यूजीलैंड की तरफ से डैरिल मिचेल ने भी शतकीय पारी खेली। हालांकि इन दोनों बल्लेबाजों ने काफी तेज गति से शतक लगाया।

डैरिल मिचेल और श्रेयस अय्यर ने काफी जबरदस्त खेल दिखाया - मैथ्यू हेडन

मैथ्यू हेडन के मुताबिक अय्यर और मिचेल ने काफी अहम पारियां अपनी टीम के लिए खेलीं। उन्होंने ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान कहा,

अगर आप दोनों ही टीमों को देखें तो शायद विराट कोहली के शतक की अहमियत सबसे कम थी। क्या आप इस पर विश्वास कर सकते हैं ? इतना बड़ा रिकॉर्ड उन्होंने बनाया लेकिन श्रेयस अय्यर और डैरिल मिचेल ने जिस तरह से खेला उनकी पारी काफी जबरदस्त थी।

आपको बता दें कि विराट कोहली ने अपनी पारी में 9 चौके और 2 छक्के लगाए और टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। गेंदबाजी में भारतीय टीम की तरफ से मोहम्मद शमी ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और 7 विकेट चटकाए। उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Quick Links

App download animated image Get the free App now