पाकिस्तान (Pakistan Cricket team) ने बुधवार को सिडनी में टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket team) को सात विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। बाबर आजम (Babar Azam) के नेतृत्व वाली पाकिस्तान ने तीसरी बार टूर्नामेंट के इतिहास में फाइनल में एंट्री की।
पाकिस्तान टीम के मेंटर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ओपनर मैथ्यू हेडन ने उम्मीद जताई कि टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच हो। हेडन ने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि पाकिस्तान ने अब तक अपना सर्वश्रेष्ठ खेल नहीं दिखाया है, जो कि फाइनल में भिड़ने वाली टीम के लिए संभवत: भयावह अनुभव हो सकता है।
बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने सही समय पर अपना फॉर्म हासिल किया। दोनों ने सेमीफाइनल में अर्धशतक जमाए। इसके अलावा पाकिस्तान की गेंदबाजी इकाई को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण में से एक माना जा रहा है।
मैथ्यू हेडन ने मैच के बाद कहा, 'मैं भारत को फाइनल में खेलते हुए देखना चाहता हूं क्योंकि बड़ा तमाशा होगा। आज की रात विशेष थी। तेज गेंदबाजी आक्रमण ने अविश्वसनीय काम किया। मुझे नहीं लगता है कि हमने हमारा सर्वश्रेष्ठ अब तक देखा है, जो कि फाइनल में हमारा सामना करने वाली टीम के लिए भयावह अनुभव होगा।'
हेडन ने आगे कहा, 'मेलबर्न में अच्छी पिच होगी और यहां बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। आकाश ही सीमा है। आप कभी क्लास को नहीं हरा सकते। बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने सालों से पाकिस्तान के लिए काम किया है। हारिस नेट्स में हर गेंदबाज की धुनाई कर रहा है।'
उन्होंने आगे कहा, 'गेंदबाजों को सिडनी की पिच के हिसाब से ढलकर धीमी गति की गेंदबाली करनी थी और उन्होंने ऐसा करके दिखाया। हारिस रउफ लगातार 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डाल रहा है। अगर पाकिस्तान का दिन हुआ तो उसे रोकना नामुमकिन होगा। शादाब शानदार योद्धा है। आपको टूर्नामेंट जीतने के लिए योद्धाओं की जरूरत होती है।'
बता दें कि न्यूजीलैंड ने पहले सेमीफाइनल में बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 152/4 का स्कोर बनाया। जवाब में पाकिस्तान ने 19.1 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। पाकिस्तान की फाइनल में भिड़ंत भारत-इंग्लैंड मैच विजेता से होगी।