उम्मीद है कि बेन स्टोक्स वनडे से रिटायरमेंट का फैसला वापस लेंगे, कोच ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

Nitesh
Pakistan v England - ICC Men
Pakistan v England - ICC Men's T20 World Cup: Final

इंग्लैंड टीम के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के वनडे से रिटायरमेंट को लेकर टीम के हेड कोच मैथ्यू मॉट ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि बेन स्टोक्स वनडे क्रिकेट में वापसी करेंगे और अपने रिटायरमेंट का फैसला वापस लेंगे।

दरअसल बेन स्टोक्स ने वर्कलोड की वजह से कुछ महीने पहले ही वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। संन्यास का ऐलान करते हुए स्टोक्स ने जो लंबी पोस्ट लिखी थी उसमें उन्होंने साफ किया था कि वह वनडे क्रिकेट में अपना 100 प्रतिशत नहीं दे पा रहे थे और इसी वजह से उन्होंने इस फॉर्मेट से संन्यास लेने का फैसला किया। स्टोक्स के मुताबिक लगातार क्रिकेट की वजह से खुद को मैनेज करना काफी मुश्किल हो रहा था।

वहीं हाल ही में संपन्न हुए टी20 वर्ल्ड कप में उनका परफॉर्मेंस काफी अच्छा रहा। खासकर फाइनल मुकाबले में जिस तरह की बेहतरीन पारी खेलकर उन्होंने टीम को मैच जिताया उसकी काफी तारीफ हो रही है। यही वजह है कि इंग्लैंड के फैंस उन्हें वनडे वर्ल्ड कप में भी खेलते हुए देखना चाहते हैं।

बेन स्टोक्स पूरी टीम को जोड़कर रखते हैं - मैथ्यू मॉट

वहीं टीम के हेड कोच मैथ्यू मॉट ने भी उम्मीद जताई है कि स्टोक्स वनडे रिटायरमेंट से वापस आएंगे। उन्होंने कहा, 'बेन स्टोक्स थ्री-डायमेंशनल प्लेयर हैं और टीम के लिए काफी योगदान दे सकते हैं। इस टीम को वो जोड़कर रखते हैं। मेरे हिसाब से हमारे पास ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो असाधारण चीजें कर सकते हैं। हालांकि बेन स्टोक्स ऐसे प्लेयर हैं जिनके होने से आप मुकाबले जीतते हैं।'

उन्होंने कहा 'जब स्टोक्स ने मुझसे वनडे से रिटायरमेंट लेने के बारे में बात की थी तो मैंने उनसे कहा था कि वो जो भी फैसला लेंगे मैं उनको सपोर्ट करूंगा। हालांकि मैंने उनसे ये भी कहा था कि रिटायर होने की जरूरत नहीं है बस कुछ दिनों के लिए वनडे मुकाबले मत खेलो। मैंने उनसे कहा कि आप हमेशा रिटायरमेंट से वापस आ सकते हैं।'

Quick Links

Edited by Nitesh