इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के वनडे टीम में वापसी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया आई है। इंग्लैंड की सीमित ओवरों की टीम के कोच मैथ्यू मॉट ने कहा है कि अगर स्टोक्स अपने संन्यास से वापस आते हैं और वनडे में खेलना चाहते हैं तो फिर उनका स्वागत है। मैथ्यू मॉट के मुताबिक स्टोक्स जिस क्वालिटी के प्लेयर हैं उसे देखते हुए उनके लिए दरवाजे हमेशा खुले हुए हैं।
दरअसल बेन स्टोक्स ने वर्कलोड की वजह से कुछ महीने पहले ही वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। संन्यास का ऐलान करते हुए स्टोक्स ने जो लंबी पोस्ट लिखी थी उसमें उन्होंने साफ किया था कि वह वनडे क्रिकेट में अपना 100 प्रतिशत नहीं दे पा रहे थे और इसी वजह से उन्होंने इस फॉर्मेट से संन्यास लेने का फैसला किया। स्टोक्स के मुताबिक लगातार क्रिकेट की वजह से खुद को मैनेज करना काफी मुश्किल हो रहा था। हालांकि टी20 वर्ल्ड कप में स्टोक्स के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद वनडे में उनकी वापसी की चर्चाएं तेज हो गई थीं।
स्टोक्स के लिए दरवाजे हमेशा खुले हुए हैं - कोच
इंग्लैंड को इस साल वर्ल्ड कप खेलना है और मैथ्यू मोट ने कहा है कि अगर स्टोक्स वापसी करना चाहते हैं तो फिर उनके लिए दरवाजे हमेशा के लिए खुले हैं। उनके मुताबिक वो इस बारे में स्टोक्स से बातचीत करने के लिए तैयार हैं। डेली मेल की खबर के मुताबिक उन्होंने कहा,
बेन स्टोक्स जैसे क्वालिटी वाले प्लेयर के लिए दरवाजे हमेशा खुले हुए हैं। हालांकि हम इस बात को भी जानते हैं कि एक कप्तान के तौर पर उनका मेन फोकस टेस्ट क्रिकेट पर है। हम इसका सम्मान करते हैं और जब वो बातचीत के लिए तैयार हों तो हम इस बारे में जरूर बात करेंगे। मेरी इस बारे में जोस बटलर और रॉब की से बातचीत हुई थी।