डेविड वॉर्नर के रिव्यू नहीं लेने का बड़ा कारण सामने आया, ग्लेन मैक्सवेल की वजह से हुई गलती

Pakistan v Australia - ICC Men's T20 World Cup Semi-Final 2021
Pakistan v Australia - ICC Men's T20 World Cup Semi-Final 2021

पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के खिलाफ मुकाबले के दौरान डेविड वॉर्नर (David Warner) ने विकेटों के पीछे अपने कैच आउट को लेकर रिव्यू क्यों नहीं लिया था इसको लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। मैथ्यू वेड (Matthew Wade) ने बताया कि वॉर्नर ने रिव्यू क्यों नहीं लिया। उनके मुताबिक दूसरे छोर पर खड़े मैक्सवेल को बल्ले पर गेंद लगने की आवाज आई थी और शायद इसी वजह से वॉर्नर तुरंत चल दिए और उन्होंने रिव्यू नहीं लिया।

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच में डेविड वॉर्नर की एक बड़ी गलती देखने को मिली। डेविड वॉर्नर जब शादाब खान के सामने 11वें ओवर की पांचवीं गेंद का सामना कर रहे थे, उस समय यह बड़ी गलती सामने आई। शादाब की गेंद वॉर्नर के बल्ले के करीब से निकलकर विकेटकीपर रिजवान के पास चली गई और इसके बाद सभी पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने जोरदार अपील की और वॉर्नर को आउट दे दिया गया।

इसके तुरंत बाद वॉर्नर पवेलियन चले गए और डीआरएस नहीं लिया। हालांकि बाद में रीप्ले में पता चला कि गेंद और बल्ले का संपर्क ही नहीं हुआ था और वॉर्नर आउट नहीं थे। वॉर्नर की ये चूक ऑस्ट्रेलिया को भारी पड़ सकती थी क्योंकि उस समय वो काफी जबरदस्त बल्लेबाजी कर रहे थे।

ग्लेन मैक्सवेल को कुछ आवाज आई थी - मैथ्यू वेड

वॉर्नर के रिव्यू नहीं लेने के फैसले से हर कोई हैरान था और अब मैथ्यू वेड ने बताया है कि उन्होंने रिव्यू क्यों नहीं लिया था। उन्होंने मैच के बाद कहा,

हमारे पास उस चीज पर बात करने के लिए समय नहीं था। मुझे लगता है कि कुछ आवाज आई थी। वॉर्नर को पता नहीं था। शायद उनके दस्ताने या हैंडल से लगकर गेंद गई हो। उन्हें नहीं लगा कि गेंद बल्ले से लगी है लेकिन दूसरे छोर पर खड़े ग्लेन मैक्सवेल ने आवाज सुनी थी और उन्हें लगा था कि वॉर्नर शायद आउट हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता