मैथ्‍यू वेड ने मार्क वुड को कैच पकड़ने से रोकने के लिए धक्‍का देने वाली घटना पर आखिरकार तोड़ी चुप्‍पी

मैथ्‍यू वेड ने मार्क वुड को कैच लेने से रोकने पर दी सफाई
मैथ्‍यू वेड ने मार्क वुड को कैच लेने से रोकने पर दी सफाई

ऑस्‍ट्रेलिया (Australia Cricket team) और इंग्‍लैंड (England Cricket team) के बीच हाल ही में खेली गयी टी20 सीरीज के एक मुकाबले के दौरान बल्लेबाज विकेटकीपर बल्‍लेबाज मैथ्‍यू वेड (Matthew Wade) ने गेंदबाज मार्क वुड (Mark Wood) को कैच पकड़ने से रोका था। तब वेड ने वुड को धक्‍का दिया था। यह 'ऑब्‍स्‍ट्रक्टिंग द फील्‍ड' नियम का स्‍पष्‍ट मामला था।

इंग्‍लैंड के कप्‍तान जोस बटलर ने इस घटना के खिलाफ अपील नहीं की थी, लेकिन उन्‍होंने कहा था कि अगली बार अपील करने से वो पीछे नहीं हटेंगे। मैथ्‍यू वेड ने आखिरकार इस घटना पर अपनी चुप्‍पी तोड़ी है। वेड ने स्‍वीकार किया कि उन्‍होंने जो किया, वो काफी डरावना नजर आया।

वेड ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू के द अनप्‍लेबल पोडकास्‍ट में बातचीत करते हुए कहा, 'मैच के बाद जब मैंने वो दृश्‍य देखा तो बहुत डरावना लगा। वो ऐसी चीज थी जो बहुत जल्‍द हो गई। मेरे ख्‍याल से जब मैं मैदान के बाहर गया तो केन रिचर्डसन ने मुझसे कहा था कि आपने उसे धक्‍का दिया था। मैंने तब कहा अरे नहीं, मैंने धक्‍का नहीं दिया था। फिर जब मैंने रीप्‍ले देखा तो लगा कि हां, मैंने असल में धक्‍का दिया था।'

ऑस्‍ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्‍लेबाज ने आगे कहा कि उन्‍हें शॉट जमाने के बाद पता नहीं था कि गेंद कहां गई है। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने कहा, 'वुड करीब 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे थे। दर्शक भी काफी थे। पहले तो मुझे समझ ही नहीं आया कि मुझसे शॉट लग गया है। गेंद मेरे हेलमेट पर बहुत जोर से लगी। मैं रन लेने दौड़ पड़ा। डेविड वॉर्नर ने मुझे वापस जाने को कह दिया। मैं मुड़ा और क्रीज के अंदर पहुंचने की कोशिश की।'

वेड ने आगे कहा, 'मुझे भरोसा नहीं था कि रन आउट का मौका है या असल में गेंद कहां हैं। यह सब अचानक ही हो रहा था। फिर अगले मिनट मैं मैदान में था, ऊपर देखा और गेंद नीचे गिरी। तो हां, यह अच्‍छा नहीं दिखा।'

मैथ्‍यू वेड इस बात पर बरकरार रहे कि उन्‍होंने वुड को कैच लेने से रोकने के लिए धक्‍का नहीं दिया था। उन्‍होंने कहा कि अगर इंग्‍लैंड की टीम अपील करती तो वह डगआउट भी लौट जाते। उन्‍होंने कहा, 'अगर मुझे अंदाजा होता कि क्‍या करने जा रहा हूं तो ऐसा करने पर पछतावा होता। मगर तभी बहुत कुछ हो रहा था। सिर पर 150 किमी प्रति घंटे की गति वाली गेंद लगी थी, चीजें बहुत तेजी से हो रहीं थी।'

मैथ्‍यू वेड ने आखिर में कहा, 'अब उस घटना को देखता हूं, तो मान सकता हूं कि ऐसी चीजें हो सकती हैं। वहां आवाज उठनी ही थी। अगर वो अपील करते और मैं रीप्‍ले में देखता तो डगआउट लौट जाता। मैं ज्‍यादा कुछ नहीं कर पाता।'

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment