ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज (Australia vs West Indies) के बीच 9 फरवरी से तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होना है। इस सीरीज के शुरू होने से पहले दोनों टीमें जमकर तैयारियां कर रही हैं। कैरेबियाई टीम के खिलाफ क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में मैथ्यू वेड (Matthew Wade) और जोश इंग्लिस (Josh Inglis) को अपने दल में रखा है। हालांकि, दोनो में से किसे खेलने का मौका मिलेगा यह साफ नहीं है लेकिन वेड ने कहा है कि वह और इंग्लिस दोनों एक साथ प्लेइंग-11 में खेल सकते हैं।
मैथ्यू वेड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए कहा, ‘मैं सातवें नंबर पर एक स्पेशलिस्ट के रूप में बल्लेबाजी करता हूं। पारी के अंत में आपके पास एक बाएं हाथ का बल्लेबाज होने से आपको खुशी मिलती है। मैं, टिम डेविड और मार्कस स्टोइनिस पिछले कुछ सालों से टीम के लिए मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते रहे हैं। हम अपने क्रम को लेकर काफी कॉन्फिडेंस में हैं और खुश हैं।’
जोश इंग्लिस को लेकर बात करते हुए वेड ने कहा, ‘मुझे लगता है कि इंग्लिस अपने स्थान के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने सफेद गेंद की क्रिकेट में हर मैच में बहुत अच्छी बल्लेबाजी की है वह भारत में भी अच्छा खेलें थे। शीर्ष क्रम हो या मिडिल ऑर्डर, वह निश्चित रूप में एक बल्लेबाज के रूप में प्लेइंग-11 में चुने जाने के लिए आगे बढ़ रहे हैं। मैं और वो दोनों एक साथ प्लेइंग-11 का हिस्सा बन सकते हैं।
जोश इंगिल्स को अभी तक ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे या टी20 इंटरनेशनल में जो भी मौके मिले हैं, उन्होंने उसका पूरा फायदा उठाया है। वह इस समय कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं। हाल ही में उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में ताबड़तोड़ 65 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली थी।