Create

मयंक अग्रवाल ने इंग्लैंड दौरे को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी

Nitesh
मयंक अग्रवाल
मयंक अग्रवाल

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने हाल ही में इंग्लैंड दौरे को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी। मयंक अग्रवाल ने कहा कि वो इंग्लैंड टूर के लिए एक्साइटेड हैं और उनकी तैयारियां काफी बेहतरीन तरीके से चल रही हैं।

कोरोना वायरस की वजह से क्वांरटीन अब प्लेयर्स के लिए एक रेगुलर चीज बन गई है। मयंक अग्रवाल जो पिछले कुछ महीने से कई क्वांरटीन का हिस्सा रहे, एक बार फिर आइसोलेशन में हैं। इंग्लैंड दौरे पर रवाना होने से पहले इस वक्त पूरी इंडियन टीम मुंबई में क्वांरटीन है। हाल ही में बीसीसीआई ने प्लेयर्स के ट्रेनिंग सेशन का एक वीडियो शेयर किया था।

ये भी पढ़ें: रमीज राजा ने पाकिस्तान क्रिकेट की आलोचना की, भारतीय प्लेयर्स का उदाहरण दिया

मयंक अग्रवाल ने भी इंस्टाग्राम पर अपने क्वांरटीन का अपडेट शेयर किया और कहा कि इंग्लैंड दौरे के लिए तैयारियां काफी शानदार चल रही हैं।

Photo Credit - Mayank Agarwal Instagram
Photo Credit - Mayank Agarwal Instagram

इंडियन टीम जून के पहले हफ्ते में डायरेक्ट साउथैम्प्टन के लिए रवाना होगी। वहां पर उन्हें 18 जून से न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है। हालांकि उससे पहले उन्हें 10 दिनों के क्वांरटीन में रहना होगा और टीम के कई कोरोना टेस्ट भी लिए जाएंगे।

मयंक अग्रवाल के प्लेइंग इलेवन में खेलने को लेकर सवाल रहेगा

मयंक अग्रवाल भले ही इंडियन टीम का हिस्सा हैं लेकिन देखने वाली बात ये होगी कि उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिलती है या नहीं। भारतीय टीम में रोहित शर्मा और शुभमन गिल भी मौजूद हैं, ऐसे में मयंक अग्रवाल को शायद प्लेइंग इलेवन में मौका ना मिले। अभी तक 2021 में उन्होंने मात्र एक टेस्ट मुकाबला खेला है और इस दौरान 47 रन बनाए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में भी उन्हें बेंच पर बैठना पड़ा था।

ये भी पढ़ें: मिताली राज ने कोच रमेश पोवार के साथ अपने विवाद को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी

Quick Links

Edited by Nitesh
Be the first one to comment