मयंक अग्रवाल ने केएल राहुल की जबरदस्त शतकीय पारी को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

केएल राहुल ने शानदार तरीके से शतक लगाया
केएल राहुल ने शानदार तरीके से शतक लगाया

मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने सेंचूरियन टेस्ट मैच की पहली पारी में केएल राहुल (KL Rahul) के जबरदस्त शतक को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। मयंक अग्रवाल ने केएल राहुल की काफी तारीफ की और कहा कि उन्हें अच्छे से पता है कि उनका ऑफ स्टंप कहां पर है।

केएल राहुल ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में जबरदस्त शतक लगाया। वो अभी भी 248 गेंद पर 122 रन बनाकर नाबाद हैं। केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने भारतीय टीम को जबरदस्त शुरूआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 117 रनों की शानदार साझेदारी की। मयंक अग्रवाल ने भी 60 रनों की बेहतरीन पारी खेली।

केएल राहुल को अपने ऑफ स्टंप के बारे में अच्छी तरह से पता है - मयंक अग्रवाल

पहले दिन के खेल के बाद पत्रकारों से बातचीत में मयंक अग्रवाल ने केएल राहुल की शतकीय पारी को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा,

केएल राहुल जानते हैं कि उनका ऑफ स्टंप कहां पर है। वो गेंद की लाइन में काफी अच्छी तरह से आते हैं और शानदार तरीके से गेंद को छोड़ रहे हैं। अपने गेम प्लान और माइंडसेट को लेकर वो काफी डिस्पिलिन हैं। वो सेशन दर सेशन बल्लेबाजी करते हैं।

आपको बता दें कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच सेंचूरियन में खेला जा रहा है। पहले दिन भारत का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला और स्टंप्स के समय तक मेहमान टीम ने 272/3 का स्कोर बना लिया था। केएल राहुल शतकीय पारी खेलते हुए 122 रन बनाकर नाबाद थे, वहीं अजिंक्य रहाणे भी 40 रन बनाकर क्रीज़ पर डटे हुए थे।

केएल राहुल अगर दूसरे दिन भी बल्लेबाजी करते रहे तो एक बड़ा स्कोर बना सकते हैं। वो अपने इस शतक को निश्चित तौर पर बड़ी पारी में तब्दील करना चाहेंगे। उनके पास एक सुनहरा मौका है।

Quick Links