आईपीएल 2022 (IPL) में पंजाब किंग्स टीम (Punjab Kings) के कप्तान को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। खबरों के मुताबिक युवा बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को पंजाब किंग्स का अगला कप्तान नियुक्त किया जा सकता है। शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को कप्तान नहीं बनाया जाएगा।
आईपीएल के इससे पिछले दो सीजन केएल राहुल पंजाब किंग्स के कप्तान थे। हालांकि इस सीजन के ऑक्शन से पहले उन्हें रिलीज कर दिया गया। पंजाब किंग्स ने मयंक अग्रवाल को रिटेन किया था और अब उन्हें ही टीम का अगला कप्तान भी नियुक्त किया जा सकता है। मयंक अग्रवाल ने पिछले सीजन केएल राहुल की अनुपस्थिति में टीम की कप्तानी की थी। वहीं मयंक अग्रवाल ने पंजाब किंग्स के लिए बल्लेबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन किया है।
पंजाब किंग्स मयंक अग्रवाल को कप्तान बनाना चाहती है - रिपोर्ट
वहीं अब खबरें ये भी आ रही हैं कि मयंक अग्रवाल को टीम का अगला कप्तान नियुक्त किया जा सकता है। टाइम्स नाऊ की खबर के मुताबिक एक आईपीएल सोर्स ने कहा "पूरी तरह से संभावना है कि मयंक अग्रवाल टीम की कप्तानी करेंगे। इस हफ्ते इसका ऐलान किया जा सकता है। शिखर धवन टीम के रडार पर पहले से ही थे और उनका टीम में आना काफी अच्छी बात है। शिखर धवन एक चैंपियन प्लेयर हैं लेकिन ऐसा लगता है कि जबसे केएल राहुल ने टीम को छोड़ा है तबसे फ्रेंचाइजी ने मयंक अग्रवाल को कप्तान बनाने के बारे में सोच रखा है।"
इससे पहले पंजाब किंग्स के हेड कोच अनिल कुंबले ने कहा था कि टीम केएल राहुल को रिटेन करना चाहती थी लेकिन वो रिलीज होना चाहते थे। अगर मयंक अग्रवाल को कप्तान बनाया जाता है तो देखने वाली बात होगी कि वो पंजाब किंग्स को पहली बार आईपीएल की ट्रॉफी जिता पाते हैं या नहीं।