सनराइजर्स हैदराबाद (SunRisers Hyderabad) के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने टीम के नए कप्तान एडेन मार्करम (Aiden Markram) के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि वो कप्तान मार्करम की अगुवाई में खेलने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। मयंक अग्रवाल के मुताबिक वो एडेन मार्करम को मशीन कहकर बुलाते हैं।
मयंक अग्रवाल को इस बार आईपीएल ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने 8.25 करोड़ में खरीदा था। मयंक इससे पहले पंजाब किंग्स के लिए खेलते थे और उस टीम की कप्तानी करते थे। हालांकि आईपीएल ऑक्शन के पहले मयंक को पंजाब किंग्स ने रिलीज कर दिया गया था और अब वो सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा हैं। वहीं सनराइजर्स के कप्तान एडेन मार्करम भी पहले पंजाब के लिए ही खेलते थे और इसी वजह से उनके और मयंक के बीच काफी अच्छा बॉन्ड है।
एडेन मार्करम के साथ मेरा बॉन्ड काफी अच्छा है - मयंक अग्रवाल
मयंक अग्रवाल के मुताबिक एडेन मार्करम काफी बेहतरीन इंसान हैं और काफी कड़ी मेहनत करते हैं। उन्होंने कहा,
एडेन मार्करम एक बेहतरीन इंसान हैं। एक जबरदस्त क्रिकेटर होने के अलावा वो इंसान भी काफी अच्छे हैं। मैं उन्हें मशीन बुलाता हूं। इसकी वजह ये है कि वो अपने गेम पर काफी मेहनत करते हैं और इस बारे में काफी ज्यादा सोचते हैं। वो काफी खुश और रिलैक्स रहते हैं। उनके आस-पास का वाइब काफी अच्छा होता है। मैं उनकी कप्तानी में खेलने के लिए काफी उत्साहित हूं क्योंकि जब हम पंजाब के लिए खेलते थे तो हमारे बीच काफी अच्छा बॉन्ड बन गया था। अब सनराइजर्स हैदराबाद के लिए भी हम उसी बेहतरीन तरीके से खेलना चाहते हैं।
आपको बता दें कि आईपीएल 2023 के लिए एडेन मार्करम को सनराइजर्स हैदराबाद का कप्तान बनाया गया है। उन्होंने अपनी कप्तानी में सनराइजर्स को साउथ अफ्रीका लीग का टाइटल जिताया था और इसी वजह से आईपीएल में भी उन्हें कप्तान बनाया गया।