Mayank Agarwal Scored fourth Century: मयंक अग्रवाल इन दिनों विजय हजारे ट्रॉफी में अपने जबरदस्त फॉर्म को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। टूर्नामेंट में उन्होंने अपना चौथा शतक नागालैंड के खिलाफ ठोका है और अपनी टीम को आसानी से जीत दिलाई। पहले खेलते हुए नागालैंड की टीम 48.3 ओवरों में 206 रन पर ऑल आउट हो गई। कर्नाटक ने इस टारगेट को 37.5 ओवरों में सिर्फ 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
श्रेयस गोपाल ने की जबरदस्त गेंदबाजी
मयंक अग्रवाल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया, जो कि उनकी टीम के लिए बिल्कुल सही साबित हुआ। पहले खेलते हुए नागालैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। 30 के स्कोर तक टीम के तीन प्रमुख बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। टीम के कप्तान रोंगसेन जोनाथन और चेतन बिष्ट ही ऐसे दो बल्लेबाज रहे, जो अर्धशतक लगा पाए। जोनाथन ने 51 रन बनाए। वहीं, बिष्ट 73 गेंदों पर 77 रन बनाकर नाबाद रहे। श्रेयस गोपाल की घातक गेंदबाजी की वजह से नागालैंड की टीम पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई और 43.3 ओवरों में 206 रन पर ऑल आउट हो गई।
मयंक अग्रवाल ने टूर्नामेंट में ठोका चौथा शतक
कर्नाटक को इस टारगेट को हासिल करने में ज्यादा मुश्किल का सामना नहीं करना पड़ा। भले ही टीम का पहला विकेट सिर्फ 9 रन पर गिर गया था, लेकिन इसके बाद मयंक अग्रवाल और अनीस केवी ने गेंदबाजों को विकेट लेने के कोई मौका नहीं दिया। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 198 रन की नाबाद साझेदारी हुई। मयंक ने 119 गेंदों पर 9 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 116 रन बनाए। वहीं, अनीस 82 रन पर नाबाद रहे। इन पारियों की मदद से कर्नाटक ने 38वें ओवर में 1 विकेट गंवाकर टारगेट को हासिल कर लिया।
बता दें कि दाएं हाथ के बल्लेबाज मयंक अग्रवाल का ये पिछले पांच मैचों में चौथा शतक है। टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वह टॉप पर चल रहे हैं। मयंक अब तक 7 मैचों में 613 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनका औसत 150 से ऊपर का रहा है। मयंक अपने जबरदस्त प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया में वापसी की दावेदारी पेश कर रहे हैं। अब देखना होगा कि क्या उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम में जगह मिलती है या नहीं।