"मयंक अग्रवाल को सनराइजर्स हैदराबाद का कप्तान नहीं बनाना चाहिए," पूर्व खिलाड़ी का बयान

मयंक अग्रवाल को इस बार हैदराबाद ने खरीदा है
मयंक अग्रवाल को इस बार हैदराबाद ने खरीदा है

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने मयंक अग्रवाल को आगामी आईपीएल सीजन के लिए खरीदा है। मयंक के लिए बड़ी बोली लगाते हुए हैदराबाद ने एक ओपनर को टीम में लिया है। हालांकि उनको कप्तान बनाने की बातें भी उठी हैं लेकिन अभी तक ऐसा कुछ नहीं हुआ है। आकाश चोपड़ा का कहना है कि मयंक अग्रवाल को टीम का कप्तान नहीं बनाना चाहिए। भुवनेश्वर कुमार को यह जिम्मेदारी देनी चाहिए।

चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि मयंक अग्रवाल पहले कप्तान बने थे। इससे उनके ऊपर दबाव बढ़ गया था और वह बैटिंग में प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। इस बार उनके ऊपर दबाव नहीं डालना चाहिए। भुवनेश्वर कुमार सनराइजर्स हैदराबाद में हैं। उनको इस टीम का कप्तान बना देना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि पर्स का अच्छा उपयोग करते हुए हैदराबाद ने एक बेहतरीन टीम बनाई है।

पिछले सीजन मयंक अग्रवाल पंजाब किंग्स के कप्तान थे। इस बार उनको रिलीज कर दिया गया है। उनकी जगह टीम का कप्तान शिखर धवन को बना दिया गया। इसके बाद मयंक अग्रवाल नीलामी में आए और हैदराबाद ने 8 करोड़ 25 लाख रूपये की भारी राशि देकर उनको अपनी टीम में शामिल कर लिया। केन विलियमसन को रिलीज करने के बाद हैदराबाद के पास अभी कप्तान नहीं है। आने वाले समय में टीम कोई बड़ी घोषणा कर सकती है।

सनराइजर्स हैदराबाद ने मयंक अग्रवाल के अलावा इंग्लैंड के हैरी ब्रूक को भी टीम में शामिल किया है। हेनरिक क्लासेन और आदिल राशिद को भी टीम में लिया गया है। देखा जाए तो इस बार सनराइजर्स हैदराबाद अच्छी दिख रही है। हालांकि टूर्नामेंट शुरू होने के बाद ही पता चलेगा कि खिलाड़ियों का प्रदर्शन कैसा होगा। पिछले सीजन खराब प्रदर्शन के कारण हैदराबाद ने टीम के कई खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया था, इस बार टीम पर निगाहें रहेंगी।

Quick Links