India vs Bangladesh Mayank Yadav Debut : बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 मैच के दौरान भारत की तरफ से दो खिलाड़ियों ने अपना डेब्यू किया। मयंक यादव और नितीश रेड्डी ने इंटरनेशनल डेब्यू किया। इस दौरान मयंक यादव ने काफी शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 1 मेडन रखते हुए 21 रन देकर 1 विकेट लिया। इस दौरान मयंक यादव ने अपना पहला ही ओवर मेडन डाला और एक बड़ा रिकॉर्ड भी बना दिया। अपने टी20 इंटरनेशनल डेब्यू में पहला ओवर मेडन डालने वाले मयंक यादव भारत के तीसरे गेंदबाज बन गए हैं।
मयंक यादव और नितीश रेड्डी ने तो अपना डेब्यू इंडिया के लिए कर लिया लेकिन आईपीएल में उनकी टीमों को इससे नुकसान हुआ है। इसकी वजह यह है कि भारत के लिए डेब्यू करते ही मयंक यादव और नितीश रेड्डी अब अनकैप्ड से कैप्ड खिलाड़ी बन गए हैं। ऐसे में अनकैप्ड खिलाड़ियों को लेकर आईपीएल में जो इस बार नया नियम आया है, उसकी वजह से लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद अब इन प्लेयर्स को अनकैप्ड के तौर पर रिटेन नहीं कर सकती हैं।
मयंक यादव को रिटेन करने के लिए देने होंगे ज्यादा पैसे
दरअसल अनकैप्ड खिलाड़ियों को रिटेन करने के लिए कम पैसे खर्च करने पड़ते हैं लेकिन कैप्ड प्लेयर्स को रिटेन करने के लिए इस बार कम से कम 11 करोड़ खर्च करने ही होंगे। वहीं अगर मयंक यादव को टीम रिलीज करके उनके लिए आरटीएम का इस्तेमाल करने के बारे में सोचती है, तब भी उनके लिए बड़ी रकम खर्च करना पड़ सकता है। इसकी वजह यह है कि मयंक यादव जिस पेस से गेंद डालते हैं, उसे देखते हुए नीलामी में उनके लिए महंगी बोली लग सकती है। ऐसे में आरटीएम का इस्तेमाल करने पर भी मयंक यादव लखनऊ सुपर जायंट्स को काफी महंगे पड़ सकते हैं।
आपको बता दें कि मयंक यादव ने आईपीएल में काफी तेज गति से गेंदबाजी करके काफी सुर्खियां बटोरी थी। उन्होंने आईपीएल 2024 में सबसे तेज गति से गेंद डालने का रिकॉर्ड बना दिया था। इसी वजह से उनको इंडियन टीम में शामिल किया गया है। अब मयंक यादव का इंडिया डेब्यू भी काफी शानदार रहा है।