Mayank Yadav doubtfull for IND vs ENG T20I Series: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर निराशा झेलने के बाद भारतीय टीम अपने घर पर इंग्लैंड की मेजबानी को तैयार है। भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 8 व्हाइट बॉल मैच खेलने हैं, जिसमें 5 टी20 और 3 वनडे मैच शामिल हैं। टी20 सीरीज की शुरुआत 22 जनवरी से होनी है और इसके लिए जल्द ही भारतीय स्क्वाड घोषित हो सकता है। हालांकि, इससे पहले भारत के लिए एक बुरी खबर आई है और जानकारी मिल रही है कि तेज गेंदबाज मयंक यादव इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं। मयंक ने पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ इंटरनेशनल डेब्यू किया था लेकिन उस सीरीज के बाद से एक्शन में नजर नहीं आए हैं।
बैक इंजरी से अभी तक नहीं उबरे हैं मयंक यादव
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, मयंक यादव अभी तक अपनी बैक इंजरी से पूरी तरह ठीक नहीं हो पाए हैं। उन्हें यह इंजरी पिछले साल हुई थी और वह अभी तक रिकवरी में होते हैं। मयंक ने आईपीएल 2024 में अपनी तेजतर्रार गेंदों से सनसनी मचाई थी और फिर बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज से भारत के लिए डेब्यू किया था। हालांकि, इस सीरीज के तीनों मैच में नजर आने के बाद से ही मयंक बैक इंजरी का शिकार हो गए थे और इसी वजह से दक्षिण अफ्रीका दौरे पर चार मैचों की टी20 सीरीज खेलने से भी चूक गए थे। वहीं अब शायद उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से भी बाहर होना पड़े।
बीसीसीआई के एक सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया,
"वह बैक इंजरी से जूझ रहे हैं और इंग्लैंड सीरीज के लिए फिट होने की संभावना नहीं है। उन्हें सौराष्ट्र के खिलाफ 23 जनवरी से दिल्ली के दूसरे चरण के पहले रणजी मैच के लिए भी संभावित खिलाड़ियों में शामिल नहीं किया गया है।"
बता दें कि मयंक यादव अपनी चोट से रिकवरी के लिए बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकेडमी में हैं। उन्होंने अपना आखिरी प्रतिस्पर्धी मैच हैदराबाद में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। इसके बाद चोट की वजह से वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी का हिस्सा नहीं बन पाए।