मैंने और रोहित शर्मा ने 16वें ओवर के बाद 2 रन नहीं लेने का फैसला किया: विराट कोहली

भारतीय टीम ने लगातार चौथे एकदिवसीय मुकाबले में श्रीलंका को 168 रनों से हरा दिया। भारतीय टीम की इस जीत के हीरो कप्तान विराट कोहली और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा रहे। दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 219 रनों की मैराथन साझेदारी की। कप्तान कोहली ने ताबड़तोड़ 131 और रोहित शर्मा ने 104 रन बनाए। भारतीय टीम की जीत के बाद कप्तान कोहली ने बताया कि उन्होंने और रोहित शर्मा ने फैसला किया था कि 16वें ओवर के बाद 2 रन नहीं लेंगे। कोहली ने कहा कि ' जब हम वहां बल्लेबाजी कर रहे थे बहुत ही गर्मी थी। इसलिए हमने 16वें ओवर के बाद 2 रन नहीं लेने का फैसला किया। वास्तव में इससे काफी मदद मिली। हम केवल गेंद को देख रहे थे उस समय हमारे पास जितनी ऊर्जा बची थी हम वही कर सकते थे। इसलिए सबसे अच्छी बात ये रही कि हम केवल गेंद को देख रहे थे यहां तक कि स्कोरबोर्ड को भी नहीं देख रहे थे। हम हमेशा साथ में बल्लेबाजी पसंद करते हैं और रोहित के साथ बल्लेबाजी करके काफी अच्छा लगता है। हम पहले भी बड़ी साझेदारी कर चुके हैं और आज की साझेदारी खास थी'। इसके अलावा विराट कोहली और रोहित शर्मा ने ड्रेसिंग रुम के माहौल को लेकर भी बात की कि किस तरह से टीम के यहां तक पहुंचने में सपोर्ट स्टाफ ने काफी मदद की है। कोहली ने टीम के असिस्टेंट ट्रेनर रघु श्रीनिवासन की भी तारीफ की और कहा कि भारतीय टीम की सफलता में उनका बहुत बड़ा हाथ है।

आपको बता दें श्रीलंका के खिलाफ 5 मैचों की एकदिवसीय श्रृखंला में भारतीय टीम अब 4-0 से आगे हो गई है। सीरीज का पांचवा और आखिरी मैच अब रविवार को खेला जाएगा जिसे जीतकर भारतीय टीम श्रीलंकाई टीम को क्लीन स्वीप करना चाहेगी। 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में भी भारतीय टीम ने श्रीलंका को 3-0 से हराया था।

Edited by Staff Editor