'हमेशा उन्‍हें आउट करना पसंद', इस स्‍टार भारतीय बल्‍लेबाज को अपना ड्रीम विकेट मानते हैं बांग्‍लादेश के प्रमुख गेंदबाज

मेहदी हसन मिराज ने विराट कोहली को अपना ड्रीम विकेट करार दिया (Photo Courtesy - Twitter)
मेहदी हसन मिराज ने विराट कोहली को अपना ड्रीम विकेट करार दिया (Photo Courtesy - Twitter)

बांग्‍लादेश (Bangladesh Cricket Team) के ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज (Mehidy Hasan Miraz) ने खुलासा किया है कि विराट कोहली (Virat Kohli) हमेशा से उनका ड्रीम विकेट रहे हैं। ऑफ स्पिनर ने ध्‍यान दिलाया कि पिछले साल टेस्‍ट सीरीज में विराट कोहली को आउट करना उनके लिए किसी बड़ी उपलब्धि की तरह था। हसन ने पिछले साल शेर-ए-बांग्‍ला स्‍टेडियम में दूसरे टेस्‍ट के दौरान कोहली को अपना शिकार बनाया था।

Ad

बांग्‍लादेश के ऑलराउंडर ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से बातचीत में कहा, 'मैं हमेशा उनका विकेट लेना चाहता हूं। 2017 में हैदराबाद में रिव्‍यु ने कोहली को बचा लिया था। दिसंबर 2022 में वनडे सीरीज के दौरान लिटन दास ने दुर्भाग्‍यवश उनका कैच छोड़ दिया था। कोहली को आउट करने के बाद बहुत अच्‍छा महसूस होता है।'

बता दें कि भारत और बांग्‍लादेश के बीच दूसरे टेस्‍ट में 25 साल के हसन ने एक पारी में पांच विकेट लिए थे। हालांकि, भारत ने इस मुकाबले को तीन विकेट से अपने नाम किया था। रविचंद्रन अश्विन और श्रेयस अय्यर ने 71 रन की अविजित साझेदारी करके भारत को जीत दिलाई थी।

हसन ने साथ ही कहा कि वो खुद के लिए कोई लक्ष्‍य नहीं बनाते हैं क्‍योंकि वो नहीं जानते कि आगामी वनडे वर्ल्‍ड कप में बांग्‍लादेश स्‍क्‍वाड का हिस्‍सा होंगे या नहीं। 25 साल के ऑलराउंडर ने कहा कि वो एक समय पर एक सीरीज में अपना पूरा ध्‍यान लगाते हैं।

मेहदी हसन मिराज ने कहा, 'मेरा कोई तय लक्ष्‍य नहीं है। लक्ष्‍य तय करने से मुझे मदद नहीं मिलती है। इससे कभी निराशा भी आती है। मैं ऐसा महसूस नहीं करना चाहता हूं। मैंने आमतौर पर अच्‍छा प्रदर्शन किया जब किसी टूर्नामेंट में तैयारी के साथ गया। हम अभी वर्ल्‍ड कप से दूर हैं और मैं नहीं जानता कि इसके लिए टीम में जगह मिलेगी या नहीं। यह मेरे हाथों में नहीं हैं।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'मगर मेरी तैयारी है। अगर मैं सही तरीके से कड़ी मेहनत करूंगा तो मेरा मानना है कि अच्‍छे नतीजे मिलेंगे। फिर चाहे वो आगामी विश्‍व कप हो या कोई अन्‍य सीरीज व टूर्नामेंट। मेरा ध्‍यान इस तरफ लगा है।'

बांग्‍लादेश के ऑलराउंडर अब 30 अगस्‍त से शुरू होने वाले एशिया कप में क्रिकेट एक्‍शन में नजर आएंगे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications