बांग्लादेश (Bangladesh Cricket team) ने रविवार को इंग्लैंड (England Cricket team) को दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में सात गेंदें शेष रहते हुए चार विकेट से मात दी और इतिहास रच दिया। बांग्लादेश ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाई। बांग्लादेश ने बतौर मेजबान इंग्लैंड को छोड़कर किसी न किसी प्रारूप में सभी टेस्ट खेलने वाले देशों को मात दी थी। अब इंग्लैंड को मात देकर उनकी यह हसरत भी पूरी हो चुकी है।
इंग्लैंड को दूसरे मैच में पटखनी देने में मेहदी हसन ने प्रमुख भूमिका निभाई। ऑफ स्पिनर ने केवल 12 रन देकर चार विकेट लिए और फिर 16 गेंदों में 20 रन बनाए। उन्हें इस शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
मैच के बाद मेहदी हसन ने कहा, 'देखिए प्रत्येक अंतरराष्ट्रीय सीरीज महत्वपूर्ण है और प्रत्येक टीम के खिलाफ जीत दर्ज करके हमे खुशी महसूस होती है। आप ऐसा नहीं कह सकते कि सिर्फ ऑस्ट्रेलिया या न्यूजीलैंड को मात देकर हमें खुशी मिली क्योंकि हमें हर टीम को हराने पर खुशी वाली भावना ही आती है।'
उन्होंने आगे कहा, 'हम सभी जीते हैं और सभी खुश हैं। निश्चित ही बड़ी टीम को हराने पर ज्यादा खुशी होती है। हमने प्रत्येक टीम को हराया था, लेकिन सिर्फ इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज नहीं जीती थी। आज हम इंग्लैंड पर टी20 इंटरनेशनल सीरीज जीत दर्ज करके खुश हैं। अब हम कह सकेंगे कि प्रत्येक टीम को हराया और सीरीज जीती।'
हसन ने बताया कि कप्तान शाकिब अल हसन ने कैसे टीम में जान फूंकी। उन्होंने कहा, 'शाकिब भाई ने ड्रेसिंग रूम में हमें कहा कि हमें ब्रेक में खुश नहीं होना चाहिए। कभी टीम को 117 रन पर रोकने के बावजूद दूसरी टीम ज्यादा उत्साहित हो जाती है और ऐसे में नकारात्मक परिणाम भुगतना पड़ता है। शाकिब भाई ने हमें कहा कि अभी खुश होने वाली कोई बात नहीं है, हम मैच जीतने के बाद ड्रेसिंग रूम में जश्न मनाएंगे।'
मेहदी हसन ही करीब पांच महीने बाद टी20 टीम में वापसी हुई। उन्होंने कहा, 'मुझ पर टीम प्रबंधन ने जो भरोसा जताया, उस पर खरा उतरकर खुश हूं। हमारी टीम बेहतर है। हमारी टीम बहुत अच्छी है और हमारे पास कुछ बेहतरीन खिलाड़ी भी हैं। हम मैच जीतने के बजाय सकारात्मक रहते हुए बेहतर क्रिकेट खेलने की कोशिश करते हैं। हम जानते हैं कि अगर हमने इसका पालन किया तो नतीजे अपने आप हमारे पक्ष में आएंगे।'