Corbin Bosch Unique Record: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र की शुरुआत हो चुकी है और इसमें नए-नए रिकॉर्ड बनने का सिलिसिला भी शुरू हो गया है। दक्षिण अफ्रीकी टीम WTC के नए चक्र में अपने अभियान की शुरुआत टीम इंडिया के खिलाफ होने वाली सीरीज से करेगी, जो कि नवंबर से शुरू होगी। प्रोटियाज टीम अभी जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने में व्यस्त है। सीरीज के पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका के स्टार ऑलराउंडर ने एक अनोखा कारनामा करके दिखाया। उनसे पहले पिछले 23 सालों में किसी भी दक्षिणी अफ्रीकी खिलाड़ी ने टेस्ट में इस खास उपलब्धि को हासिल नहीं किया था।
कॉर्बिन बॉश के नाम दर्ज हुआ बड़ा रिकॉर्ड
दरअसल, जिम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका के बीच हो रही दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच बुलावायो में खेला गया, जिसमें मेहमान टीम 328 रन से जीत का स्वाद चखने में कामयाब रही। इस मुकाबले में आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले कॉर्बिन बॉश ने गेंद और बल्ले से जमकर धमाल मचाया। बॉश ने पहली पारी में कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 124 गेंदों पर नाबाद 100 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने 10 चौके जमाए। अपनी इस पारी की मदद से बॉश ने दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में 400 से ऊपर का स्कोर खड़ा करने में मदद की।
जिम्बाब्वे की पहली पारी में बॉश गेंदबाजी के दौरान कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे। लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने 5 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। इस तरह बॉश ने इस मैच में शतक जमाने के साथ-साथ 5 विकेट हॉल भी अपने नाम किया। 23 सालों में ये पहली बार हुआ है, जब दक्षिण अफ्रीका के किसी खिलाड़ी ने शतक ठोकने के साथ पंजा खोला है। पिछली बार ये कारनामा जैक्स कैलिस ने 2002 में बांग्लादेश के खिलाफ करके दिखाया था। बॉश ने भी कैलिस को इस लिस्ट में ज्वाइन कर लिया है।
वहीं, इस जीत की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज में 0-1 बढ़त बना ली है। अब दूसरा मुकाबला 6 जुलाई से शुरू होगा। मेजबानों की कोशिश आगामी मैच को जीतकर सीरीज को 1-1 की बराबरी पर खत्म करने की होगी।