MI Emirates Sign Alzarri Joseph for ILT20 Season 3: दुबई में खेली जाने वाली ILT20 लीग का तीसरा सीजन 2025 में जनवरी और फरवरी के बीच में खेला जाना है, जिसके लिए सभी 6 टीमों ने अपनी-अपनी तैयारी शुरू कर दी है। डिफेंडिंग चैंपियंस MI एमिरेट्स ने तीसरे सीजन के लिए वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ को अपने स्क्वाड में शामिल कर लिया है। जोसेफ IPL 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते हुए नजर आए थे।
MI की फ्रेंचाइजी में शामिल हुए अल्जारी जोसेफ
अल्जारी जोसेफ की गिनती वेस्टइंडीज के प्रमुख तेज गेंदबाजों में होती है। वह गेंद के साथ-साथ मौका मिलने पर बल्ले के साथ भी अपना जलवा बिखेरने में सक्षम हैं। हाल ही में हुए आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में जोसेफ को किसी भी फ्रेंचाइजी ने खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई थी। पिछले सीजन में उन्हें आरसीबी से 11 करोड़ से ज्यादा पैसे मिले थे, लेकिन वह फ्रेंचाइजी की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए थे। यही वजह रही कि आरसीबी ने उन्हें रिलीज कर दिया था।
अब ILT20 के तीसरे सीजन में जोसेफ MI एमिरेट्स की ओर से खेलते हुए दिखेंगे। उनकी कोशिश फ्रेंचाइजी के टाइटल को बचाने की होगी। वह वेस्टइंडीज टीम के अपने साथी खिलाड़ियों निकोलस पूरन, किरोन पोलार्ड, अकील होसेन, रोमारियो शेफर्ड और आंद्रे फ्लेचर के साथ मिलकर खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
बुधवार को MI एमिरेट्स ने दुबई के दो खिलाड़ियों जहूर खान और आर्यन लाकड़ा को अपने स्क्वाड में शामिल किया था। जहूर इससे पहले भी दो सीजन एमिरेट्स की ओर से खेल चुके हैं। लाकड़ा पहली बार एमिरेट्स में शामिल हुए हैं।
अल्जारी जोसेफ को स्क्वाड में शामिल करना MI एमिरेट्स के लिए फायदे का सौदा हो सकता है। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने 35 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 52 विकेट झटके हैं। इस दौरान वह एक बार पांच विकेट हॉल लेने में कामयाब हुए हैं।
उन्हें विश्व की अलग-अलग टी20 लीग्स में खेलने का काफी अनुभव है, जो कि टीम के काम आ सकता है। कैरेबियन प्रीमियर लीग में जोसेफ ने 66 मुकबलों में 76 विकेट हासिल किए हुए हैं। वहीं, आईपीएल में उनके नाम 21 विकेट दर्ज हैं।