Abu Dhabi Knight Riders vs MI Emirates: ILT20 2025 का 14वां मैच अबू धाबी में घरेलू टीम अबू धाबी नाइट राइडर्स और एमआई अमीरात के बीच खेला गया। इस मैच में एमआई की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और नाइट राइडर्स को 28 रनों से हराया। पहले खेलते हुए एमआई अमीरात ने 20 ओवर में 186/6 का स्कोर बनाया, जवाब में अबू धाबी नाइट राइडर्स पूरे ओवर खेलकर 158/9 का ही स्कोर बना पाई। एमआई अमीरात की जीत के हीरो ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड रहे, जिन्होंने पहले तूफानी बल्लेबाजी की और फिर गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया। शेफर्ड को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।
निकोलस पूरन और रोमारियो शेफर्ड ने किया बल्ले से कमाल
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एमआई अमीरात को छठे ओवर में 42 के स्कोर पर पहला झटका लगा और ओपनर कुसल परेरा 20 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट हो गए। टॉम बैंटन फ्लॉप रहे और उनके बल्ले से 9 गेंदों में सिर्फ 9 रन आए। मुहम्मद वसीम ने 35 गेंदों में 38 रन का योगदान दिया लेकिन कीरोन पोलार्ड (5) और डैन मौसले (6) सस्ते में आउट हो गए। इस बीच कप्तान निकोलस पूरन एक छोर से धमाल मचा रहे थे और उन्होंने 26 गेंदों में पांच चौकों व दो छक्कों की मदद से 49 रन की पारी खेली। आखिरी में रोमारियो शेफर्ड के कमाल देखने को मिला, जिन्होंने पारी के अंतिम ओवर की पांच गेंदों में 26 रन जड़ दिए। शेफर्ड ने 13 गेंदों में 38 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें चार चौके और तीन छक्के शामिल रहे। अबू धाबी नाइट राइडर्स की तरफ से जेसन होल्डर और अली खान ने दो-दो विकेट झटके।
नाइट राइडर्स की तरफ से कोई भी बल्लेबाज नहीं खेल पाया बड़ी पारी
लक्ष्य का पीछा करते हुए अबू धाबी नाइट राइडर्स को काइल मायर्स ने तेज शुरुआत दिलाने के प्रयास किया और 14 गेंदों में 22 रनों की पारी खेली लेकिन चौथे ओवर में 39 के स्कोर पर उनके आउट होते ही विकेटों के गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। देखते ही देखते पावरप्ले में चार विकेट गिर गए और पारी लड़खड़ा गई। एंड्रीयस गौस ने 34 गेंदों का सामना किया लेकिन वह सिर्फ 34 रन ही बना सके। वहीं कप्तान सुनील नरेन के बल्ले से 13 रन आए। आंद्रे रसेल ने 23 गेंदों में 37 रनों की नाबाद पारी खेली लेकिन उनका प्रयास टीम को जीत नहीं दिला पाया। एमआई अमीरात के लिए रोमारियो शेफर्ड और अल्जारी जोसेफ ने दो-दो विकेट लिए।