Washington Freedom vs MI New York, MLC 2025 Final: मेजर लीग क्रिकेट 2025 का टाइटल एमआई न्यूयॉर्क ने अपने नाम कर लिया है। फाइनल मैच में मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी ने गत विजेता वाशिंगटन फ्रीडम को 5 रन से हराया। पहले खेलते हुए एमआई न्यूयॉर्क ने 20 ओवर में 180/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में वाशिंटन फ्रीडम की टीम पूरे ओवर खेलकर 175/5 का ही स्कोर बना पाई। निकोलस पूरन की कप्तानी वाली टीम ने प्लेऑफ से पहले लीग स्टेज में सिर्फ 3 ही मैच जीते थे लेकिन फिर अपना बेस्ट प्रदर्शन करते हुए चैंपियन बनने में कामयाबी हासिल की।
क्विंटन डी कॉक ने खेली जबरदस्त पारी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी एमआई न्यूयॉर्क की शुरुआत जबरदस्त रही। मोनांक पटेल और क्विंटन डी कॉक की ओपनिंग जोड़ी ने 7 ओवर में 72 रनों की साझेदारी की। इस दौरान मोनांक ने 22 गेंदों में 28 रन बनाए। इसके बाद बैटिंग के लिए आए तजिंदर सिंह सिर्फ 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। कप्तान निकोलस पूरन भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और 17 गेंदों में 21 रन बनाकर चलते बने। हालांकि, डी कॉक ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली और आउट होने से पहले 46 गेंदों में छह चौके व चार छक्के की मदद से 77 रन बनाए। कुंवरजीत सिंह 13 गेंदों में 22 रन बनाकर नाबाद रहे। वाशिंगटन फ्रीडम की तरफ से लोकी फर्ग्यूसन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके।
रचिन रवींद्र और ग्लेन फिलिप्स नहीं दिला पाए वाशिंगटन फ्रीडम को जीत
लक्ष्य का पीछा करते हुए वाशिंगटन फ्रीडम की शुरुआत खराब रही और पहले ही ओवर में टीम को दो बड़े झटके लग गए। मिच ओवन और एंड्रिएस गॉस अपना खाता भी नहीं खोल पाए। यहां से रचिन रवींद्र और जैक एडवर्ड्स की जोड़ी ने 84 रनों की साझेदारी की। एडवर्ड्स ने 22 गेंदों में 33 रन बनाए, वहीं रचिन ने 41 गेंदों में आठ चौके व दो छक्के की मदद से 70 रनों की पारी खेली। 18वें ओवर में 150 रन पूरा करने में सफल होने के कारण लग रहा था कि वाशिंगटन फ्रीडम जीत हासिल कर लेगी लेकिन आखिरी ओवर में युवा रुशील उगरकर ने 12 रनों को डिफेंड कर लिया और अपनी टीम को चैंपियन बना दिया। ग्लेन फिलिप्स 48 रन बनाकर नाबाद रहे। एमआई न्यूयॉर्क के लिए ट्रेंट बोल्ट और उगरकर ने दो-दो विकेट झटके।