सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के नेतृत्व में भारत की युवा टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज (IND vs AUS) में जबरदस्त प्रदर्शन किया था। टीम इंडिया ने पांच मैचों की सीरीज में कंगारुओं को 4-1 से रौंदा था। सीरीज के समापन के बाद युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर टिम डेविड (Tim David) के साथ अपनी जर्सी बदली। इस वाकये की तस्वीर तिलक ने सोशल मीडिया पर शेयर की है।
बता दें कि सीरीज के पहले दो मैचों में मेजबान टीम ने लगातार जीत हासिल की थी। उसके बाद तीसरे टी20 मुकाबले को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में शानदार वापसी की थी। हालाँकि, चौथे मैच को जीतकर भारत ने सीरीज में अजेय बढ़त ले ली थी और फिर अंतिम मैच भी अपने नाम किया।
वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शानदार शुरुआत करने वाले तिलक वर्मा का बल्ला इस सीरीज में शांत रहा था। उन्होंने तीन मैचों में क्रमश: 12, 7* और 31* रन बनाये थे। फिर श्रेयस अय्यर की वापसी के बाद उन्हें प्लेइंग XI से बाहर बैठना पड़ा था। दूसरी तरफ टिम डेविड ने पांच मैचों में 92 रन बनाये थे। आईपीएल में दोनों आक्रामक बल्लेबाज मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हैं और काफी अच्छे दोस्त हैं।
मंगलवार, 5 दिसंबर को 21 वर्षीय तिलक ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वो और डेविड एक-दूसरे की राष्ट्रीय टीम की जर्सी पकड़े नजर आ रहे हैं।
प्यार और जर्सी का आदान-प्रदान।
गौरतलब है कि जर्सी के आदान-प्रदान की परंपरा फुटबॉल के खेल से जुड़ी है, जो कि अब क्रिकेट के खेल में भी प्रचलित हो रही है। ऐसा खिलाड़ी एक-दूसरे के प्रति सम्मान और दोस्ती की भावना को दर्शाने के लिए करते हैं। तिलक वर्मा अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक्शन में नजर आएंगे। यह दौरा 10 दिसंबर से शुरू होगा। बाएं हाथ के बल्लेबाज को टी20 और वनडे सीरीज के लिए टीम में जगह मिली है।