आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 34वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indian) का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) से होने वाला है। IPL के दूसरे चरण के शुरुआती मुकाबले में Mumbai Indians को हार का सामना करना पड़ा, तो Kolkata Knight Riders ने शानदार तरीके से जीत हासिल की थी।
अंक तालिका में Mumbai Indians चौथे, तो Kolkata Knight Riders की टीम छठे स्थान पर है। दोनों टीमों में कई जबरदस्त खिलाड़ी मौजूद हैं और इसी वजह से अच्छे मुकाबले की उम्मीद की जा सकती है। रोहित शर्मा, क्विंटन डी कॉक, सूर्यकुमार यादव, आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती, लोकी फर्ग्यूसन जैसे प्लेयर्स से काफी उम्मीद रहने वाली है।
इस आर्टिकल के जरिए हम आपको MI vs KKR के उन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्हें आप अपनी टीम में कप्तान या उपकप्तान बना सकते हैं।
#) रोहित शर्मा
Mumbai Indians के कप्तान रोहित शर्मा पिछले मुकाबले में नहीं खेले थे, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि इस मैच में वापसी करेंगे। रोहित शर्मा से Mumbai Indians को काफी उम्मीद रहने वाली है, वो शानदार फॉर्म में तो है ही और Kolkata Knight Riders के खिलाफ उनका रिकॉर्ड बहुत ही शानदार है। इसी वजह से उन्हें कप्तान या उपकप्तान बनाने का फैसला सही रह सकता है।
#) आंद्रे रसेल
Kolkata Knight Riders के दिग्गज ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने RCB के खिलाफ गेंद से काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने दिखाया कि वो अच्छी फॉर्म में है और इसी के साथ वो बल्ले के साथ भी मैच का रुख बदल सकते हैं। पिछले मैच में जरूर उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था, लेकिन वो गेंद और बल्ले दोनों से ही आपको काफी पॉइंट दिला सकते हैं। वो कप्तान या उपकप्तान के लिए सबसे सही विकल्प साबित हो सकते हैं।
#) ट्रेंट बोल्ट
Mumbai Indians के दिग्गज तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट काफी अच्छी फॉर्म में हैं और नई गेंद के साथ किसी भी बल्लेबाजी लाइनअप को परेशान कर सकते हैं। वो मैच की किसी भी स्थिति में विकेट लेने का माद्दा रखते हैं और इसी वजह से उन्हें कप्तान या उपकप्तान के तौर पर चुना जा सकता है। csk के खिलाफ मैच में भी बोल्ट ने काफी अच्छा किया था।