MI vs RCB मैच में बना अद्भुत रिकॉर्ड, टी20 क्रिकेट में आज तक नहीं हुआ था ऐसा

फाफ डू प्लेसी और रजत पाटीदार ने अर्धशतक लगाया (Photo Credit - IPL)
फाफ डू प्लेसी और रजत पाटीदार ने अर्धशतक लगाया (Photo Credit - IPL)

आईपीएल 2024 (IPL) का 25वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस (RCB vs MI) के बीच खेला गया। इस मैच के दौरान कई सारे रिकॉर्ड्स बने। वहीं एक ऐसा भी रिकॉर्ड इस मुकाबले में बना, जो आज तक टी20 इतिहास में नहीं हुआ था। जी हां, इस मैच में एक ही पारी में तीन अर्धशतक और तीन डक का रिकॉर्ड बना और ये अदभुत रिकॉर्ड आरसीबी की टीम ने बनाया।

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी आरसीबी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। शानदार फॉर्म में चल रहे विराट कोहली 9 गेंद पर सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं टीम के दो बड़े खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल और महिपाल लोमरोड़ खाता तक नहीं खोल पाए। लोमरोड़ ने चार गेंदों का सामना किया और मैक्सवेल पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए। इसके बाद निचले क्रम में विजयकुमार व्यस्क भी पहली ही गेंद पर पवेलियन लौट गए। इस तरह आरसीबी के तीन बल्लेबाज जीरो पर आउट हुए।

वहीं टीम की तरफ से तीन खिलाड़ियों ने अर्धशतक भी लगाया। अगर हम बात करें तो कप्तान फाफ डू प्लेसी, रजत पाटीदार और दिनेश कार्तिक ने धुआंधार अर्धशतकीय पारियां खेली। इसके साथ ही एक टी20 पारी में तीन फिफ्टी प्लस स्कोर और तीन डक का रिकॉर्ड बन गया।

इसके अलावा ये पहली बार है जब किसी गेंदबाज ने एक पारी में पांच विकेट लिए हों और विरोधी टीम की तरफ से तीन अर्धशतक भी लगे हों। बुमराह ने पांच विकेट जरुर लिए लेकिन आरसीबी की तरफ से तीन अर्धशतकीय पारियां भी देखने को मिलीं।

आपको बता दें कि आईपीएल 2024 के 25वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने आरसीबी को 7 विकेट से हरा दिया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए। मुंबई इंडियंस ने इस टार्गेट को 15.3 ओवर में ही सिर्फ 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

Quick Links