आईपीएल 2022 (IPL 2022) में आज टूर्नामेंट का 65वां मैच मुंबई इंडियंस (MI) और सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला जायेगा। यह मुकाबला शाम 7:30 बजे मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा। प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी मुंबई ने अभी तक 12 मुकाबलों खेलते हुए महज तीन में जीत हासिल की है और अंकतालिका में सबसे नीचे है। वहीं हैदराबाद ने अपने 12 मुकाबलों में से पांच जीते हैं और आठवें स्थान पर है। इस मुकाबले को जीतकर टीम की कोशिश प्लेऑफ की दौड़ में बरकरार रहने की होगी। इस मुकाबले में विनर टीम का प्रेडिक्शन (Aaj Ka Match Kaun Jeetega) जानने के लिए हमारे साथ जुड़े रहिये।
मुंबई इंडियंस के पास अब खोने को कुछ नहीं और टीम इसी सोच के साथ अपने शेष मुकाबले खेलना चाहेगी। पिछले मैच में चेन्नई को मात देने वाली मुंबई इस मैच में भी अपनी बेंच स्ट्रेंथ को आजमाना चाहेगी। हालाँकि कप्तान रोहित शर्मा जरूर चाहेंगे कि उनके खुद के बल्ले से कुछ रन आएं। वहीं गेंदबाजी में भी कुछ नए खिलाड़ियों को आजमाया जा सकता है। टीम यही चाहेगी कि अब बचे हुए मुकाबलों में अगले सीजन के लिए कुछ खिलाड़ियों को परखा जाये।
सनराइज़र्स हैदराबाद के लिए यह टूर्नामेंट दो अलग चरण की कहानी रहा है। पहले चरण में टीम ने सात में से पांच मैच जीते थे लेकिन दूसरे चरण में टीम लगातार पांच मैच हार चुकी है। मुंबई के खिलाफ अगर टीम हारती है तो प्लेऑफ में जाने का रास्ता बंद हो जायेगा। केन विलियमसन बतौर बल्लेबाज काफी संघर्ष करते हुए नजर आये हैं और देखना होगा कि क्या वह इस मैच के लिए अपने बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करेंगे या नहीं। गेंदबाजी में उमरान मलिक पर दारोमदार होगा, जो अपनी तेजी से मुंबई के बल्लेबाजों को दबाव में लाने का प्रयास करेंगे।
MI vs SRH के बीच हेड टू हेड में किसका पलड़ा है भारी
दोनों टीमों के बीच हुए 18 मुकाबलों में मुंबई ने 10 और हैदराबाद ने 8 मैचों में जीत हासिल की है।
आज का IPL मैच MI vs SRH कौन जीतेगा?
प्रेडिक्शन - आज का मैच SRH जीतेगी।