ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) को लेकर टीम के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि डेविड वॉर्नर का फॉर्म भले ही खराब रहा है लेकिन उन्हें भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाना चाहिए। इसके अलावा क्लार्क ने वॉर्नर को एशेज सीरीज के भी प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की बात कही है।
भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज के पहले दो मैचों के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान हो गया है। दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को भी इस टीम में शामिल किया गया है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से खेला जाएगा। वहीं एशेज सीरीज का आयोजन 16 जून से होगा।
डेविड वॉर्नर को मिले प्लेइंग इलेवन में मौका - माइकल क्लार्क
माइकल क्लार्क के मुताबिक अगर डेविड वॉर्नर WTC फाइनल में अच्छा प्रदर्शन नहीं भी कर पाते हैं तब भी उन्हें एशेज सीरीज के पहले मैच में खिलाया जाना चाहिए। बिग स्पोर्ट्स ब्रेकफास्ट पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा "वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए आपकी प्लेइंग इलेवन वही होनी चाहिए जिस प्लेइंग इलेवन को आप एशेज सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ खिलना चाहते हों। ये मानकर चलना चाहिए कि सब फिट रहेंगे और किसी को कोई इंजरी नहीं रहेगी।"
माइकल क्लार्क ने आगे कहा "मेरे हिसाब से एशेज के लिए बेहतरीन तैयारी यही रहेगी। आपको उन्हीं परिस्थितियों में एशेज खेलना है। इसी वजह से अगर वॉर्नर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में रन नहीं भी बनाते हैं तब भी आपको उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में खिलाना चाहिए।"
WTC फाइनल और एशेज सीरीज के पहले दो मैचों लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम
पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लैबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, टॉड मर्फी, मैट रेनशॉ, स्टीव स्मिथ ( उप कप्तान), मिचेल स्टार्क और डेविड वॉर्नर।